शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अपहरणकर्ता आरोपी को भेजा सलाखो के अंदर

अपहृत बालिका को परगी तेलंगाना स्टेट से किया गया बरामद

पोड़ी। पोड़ी पुलिस चौकी द्वारा इन दिनों अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। दरअसल पूरा मामला पोड़ी चौकी की है जहां 11 अगस्त को प्रार्थी ने पोड़ी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक बहन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला- फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है।
रिपोर्ट पर चौकी पोड़ी थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 220/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर पता तलाश विवेचना में लिया गया।मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण तत्काल संज्ञान में लिया गया।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप ने बताया कि अपहृता के मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन लेकर पोड़ी पुलिस टीम को मोबाइल फोन के लोकेशन के जरिए परगी जिला विकाराबाद तेलंगाना रवाना किया गया। जहां पर दबिश देकर अपहृत बालिका को संदेही जलेश्वर श्रीवास के कब्जे से बरामद कर अपहृत एवं संदेही को चौकी पोड़ी लाया गया।
अपहृता से महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर प्रकरण में धारा 366, 376 (2) (एन) भादवि एवम 4, 6 पॉस्को एक्ट जोड़कर संदेही से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी जलेश्वर श्रीवास पिता भगत (22) ग्राम छांटा झा चौकी बाजार चारभाठा जिला कबीरधाम को विधिवध गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक बलदाऊ सत्यवंशी, लवकेश खरे, राहुल कश्यप, मनहरण सोरी, अगेश मेरावी, शैलेंद्र, अनिल साहू, आसिफ खान, मंजू निर्मलकर का योगदान रहा।