ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

अपहृत नाबालिक बालिका को थाना कुंण्डा पुलिस ने सकुशल उस्लापुर बिलासपुर से किया दस्तयाब।

थाने में सूचना प्राप्त होने के महज 04 घंटे के भीतर नाबालिक बालिका का तलाश करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

पीड़ित परिवार के घर में लौटी मुस्कान

परिवार जनो के द्वारा पुलिस के कार्यों की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कि महिला तथा बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधो का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करें, साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र के महिला एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों का विस्तार पूर्वक जानकारी देवें ताकि पीड़ित बेझिझक होकर थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सके।इसी तारतम्य में दिनांक-10/01/2022 को करीबन 12:05 बजे नाबालिग बालिका के परिजनों के द्वारा थाना कुंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी नाबालिग बालिका जो घर से लापता है, तथा आसपास के लोगों एवं जान पहचान तथा रिश्तेदारों से पता करने पर उनके पास भी नहीं आई है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कुंण्डा में गुम इंसान क्रमांक -02/2022 एवं अपराध क्रमांक-16/2022 धारा-363 भादवी पंजीबद्ध कर। थाना प्रभारी कुंण्डा के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना से अवगत कराया गया, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंडा के द्वारा विशेष टीम गठित कर तत्काल थाना क्षेत्र के बाहर जिले के लिये टीम रवाना किया गया। पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही से नाबालिग बालिका का तलाश करने में टीम को सफलता प्राप्त हुआ जिसे उस्लापुर नेचर सिटी के सामने बिलासपुर से सकुशल बरामद कर विधिवत परिजनों के सुपुर्द किया गया! पुलिस की कार्यवाही से परिजनों द्वारा थाना कुंडा स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित कर ख़ुशी जाहिर किये। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुंडा के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस टीम से सहायक उप.निरीक्षक-जीतेन्द्र सिंह चंदेल प्रधान आरक्षक 328 ओमप्रकाश धुर्वे महिला आरक्षक 486 हुलसी चंद्रवंशी एवं साइबर सेल टीम से सहायक उप. निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page