कवर्धा युवा कांग्रेस ने हाथरस की बेटी को दी श्रद्धांजलि, फूंका मोदी और योगी का पुतला, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने आंदोलन जारी …

कबीरधाम । हाथरस की निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाश केशरवानी के निर्देश पर युवा कांग्रेस ठाठापुर रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज कौशिक के नेतृत्व बजार चारभाठा में युवा कांग्रेस के सभी साथी आगे आकर आवाज बुलंद किये । वही पीड़िता की मौत के बाद लोगों में आक्रोश और पीड़िता के लिए गम नजर आ रहा है।अटल चौक के पास नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला जलाकर विरोध
प्रदर्शन किया गया । अटल चौक पुतला दहन के बाद हाथरस की पीड़िता को मोमबत्ती जलाकर श्रद्घांजलि दी गयी साथ ही,उत्तरप्रदेश प्रदेश सरकार से महिला के बलात्कार के आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा दी जाए।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाश केशरवानी ने कहा की योगी सरकार को शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए। जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के ऊपर पर्दा डालने के लिए रात के समय हिंदू रीति रिवाज के खिलाफ उसका संस्कार किया गया इसका हम निंदा करते है ।
आपको बता दे कि हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। सरकार पर निशाना साधते हुए जहां इस्तीफे की मांग उठ रही है, वहीं दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने को लेकर भी कबीरधाम जिला में भी आवाज बुलंद की जा रही है। शुक्रवार को जिलेभर में प्रदर्शन, कैंडल मार्च व आरोप-प्रत्यारोप के दौर चले। कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर कैंडल मार्च निकाला।
इस दौरान गिरधर निर्मलकर, ईश्वर कुंभकार, कुंभकरण निषाद,सुरेश कौशिक,संजय कौशिक,लीलाराम कौशिक त्रिलोकी कौशिक,पारस कौशिक,गिरधारी कौशिक सरपंच,राकेश कौशिक, मुकेश कौशिक, परमेश्वर कौशिक, भूपेंद्र कौशिक,ओम कौशिक,भोलाराम कौशिक,रूपेंद्र कौशिक, लेखराम कौशिक,सेवक कौशिक,लोचन कौशिक, कमलेश्वर कौशिक,मोहन साहू,किरण कौशिक, प्रहलाद मेरावी,अजय कौशिक,धनराज कौशिक,मोहित,भोलू ,उत्तम,धनेश धुर्वे गंगाधर धुर्वे,किशन कौशिक,रामसजीवन धुर्वे,अश्वनी मरकाम,यशवंत मरकाम,तुकेश्वर जायसवाल,तुकेश्वर पात्रे सरपंच मोहन कौशिक,नरेन्द्र कौशिक,सोनु कौशिक,जयप्रकाश कौशिक, बृजेश कौशिक,मोरध्वज कौशिक,श्रवण कौशिक,रामशरण यादव,अक्षय कौशिक,रमन,भारत साहू ,गोलू रामप्रकाश कौशिक, शेखर मरकाम, हरिचंद धुर्वे राकेश कुमार कौशिक,अजय कौशिक,आनंद कौशिक, प्रहलाद कोशिक,नितिन कौशिक,कमल कांत कौशिक राकेश कौशिक, शैलेश कौशिक, नरेश कौशिक, जैकेस कौशिक कार्यक्रम में शामिल हुवे ।