ChhattisgarhKabirdham
बिपतरा के कांवरियों ने अमरकंटक से जल लेकर अपने ग्राम पहुंचे।

बिपतरा के कांवरियों ने अमरकंटक से जल लेकर अपने ग्राम पहुंचे
AP न्यूज़ : जय जानकी बन बोल बम समिति के शिवभक्तों ने अमरकंटक नर्मदा उदगम से जल लेकर सोमवार को अपने गांव पहुंचे । अमरकंटक से जलेश्वर महादेव डोंगरिया में जलाभिषेक करते हुए कोयलारी यगेश्वर महादेव में जलाभिषेक अंततः में अपने गांव के बिपतरा के शिवलिंग के पूजा अर्चना के जलाभिषेक किया गया।
युधिष्ठिर चंद्राकर,कांतिलाल चंद्राकर, व्यास चंद्राकर, बलदेव चंद्राकर, रामाधार साहू,निखलेश चंद्राकर,और समस्त शिवभक्त शामिल हुए।