कोटमी में अयोध्या से आये अक्षत कलश का पूजा अर्चना किया गया

कोटमी में अयोध्या से आये अक्षत कलश का पूजा अर्चना किया गया

कोटमी में अयोध्या से आये अक्षत कलश का पूजा अर्चना किया गया कोटमी/पवित्र पावन नगरी अयोध्या भगवान श्री राम के जन्मभूमि से आये हुये अक्षत कलश को पेंड्रा के श्रीराम मंदिर से मरवाही ले जाते समय सकोला कोटमी रानी दुर्गावती चौक में सनतान धर्म प्रेमीयो के द्वारा आतिशबाजी और जय जय श्री राम के जय घोष के साथ अक्षत कलश का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया ।

इस मौके पर भारी संख्या में मातृशक्तिओ ने पारी पारी से अक्षत कलश का आरती उतार कर पूजन किया इस मौके पर लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद एवं जूश बांटा गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सनतान धरमप्रेमी मुकेश जायसवाल , वरिष्ठ समाजसेवी रतन केसरवानी, कोटमी के पूर्व उपसरपंच लाला साहु, राजेश शर्मा,श्रवण गुप्ता, राजेन्द्र ताम्रकार,किशन ठाकुर, राजेन्द्र ताम्रकार, किसान सिंह, आलोक ताम्रकार, राजेश चंद्रा, राजकुमार ठाकुर, राजेश सुमन , सुनील गुप्ता, फूलचंद गुप्ता, वेद प्रकाश चंद्रा, अशोक चंद्रा, खेल्लु लहरे, राजू साहू, श्रीमती प्रियदर्शनी , श्रीमती नलनी राय, श्रीमती गिरजेश गुप्ता, सुमित गुप्ता,आदि के साथ ही भारी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी इस मौके पर उपस्थित रहें।