ChhattisgarhKabirdham

पुलिस कल्याणकारी नीतियों के विषय में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी, विभागीय गोपनीयता भंग करने वाले अधिकारी/जवानों पर होगी बड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी, परेड का किये निरीक्षण

परेड में उपस्थित अधिकारी/ जवानों को बेस्ट टर्नआउट के लिए दिया गया तत्काल ईनाम

दरबार लगाकर अधिकारी जवानों की समस्याओं से रूबरू होकर किए तत्काल निराकरण।

पुलिस कल्याणकारी नीतियों के विषय में विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी

विभागीय गोपनीयता भंग करने वाले अधिकारी/जवानों पर होगी बड़ी कार्यवाही।

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा आज दिनांक-27/05/2022 को जोरा ताल न्यू पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रत्येक शुक्रवार की तरह आज भी जनरल परेड रखा गया था जिसमें प्रातः 6:15 बजे पुलिस कप्तान के द्वारा पहुंच कर जनरल परेड का सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया, जिसके उपरान्त परेड में उपस्थित सभी जवानों के द्वारा सलामी दी गई।

परेड का नेतृत्व परेड कमांडर नवागंतुक रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारी जवानों के परेड का निरीक्षण के दौरान परेड में बेस्ट टर्न आऊट होने पर अधिकारी/कर्मचारियों को ईनाम दिया गया साथ ही टर्न आउट खराब होने पर सजा भी दिया गया। जिसके उपरांत न्यु पुलिस लाईन में स्थित शस्त्रागार, स्टोर शाखा, रीडर शाखा, एमटी शाखा, मोहर्रिर कक्ष में रखें आवश्यक वस्तुओं एवं फाइलों का बारीकी से जांच कर आवश्यक जानकारी दीया गया। निरीक्षण के पश्चात सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का दरबार लिया गया।

दरबार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक श्री जय सिंह मरावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं उप. निरीक्षक, सहायक उप.निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, तथा अधिक संख्या में आरक्षक व महिला आरक्षक रोस्टर चार्ट के अनुसार उपस्थित थे, जिन्हें दरबार के माध्यम से पुलिस कप्तान के द्वारा यदि कोई व्यक्तिगत या विभागीय समस्या हो तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया जिसका समय रहते त्वरित निराकरण किया जा सके।

उपस्थित अधिकारी जवानों के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या पुलिस कप्तान के सामने नहीं रखा गया, जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी पूर्णता अनुशासन में रहकर अपने अपने कर्तव्य स्थल थाना, चौकी, कैंप में बेहतर कार्य कर कबीरधाम पुलिस की छवि को और भी बेहतर बनाने का प्रयत्न करें, साथ ही अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्रों के आम जनों से मुलाकात कर यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करें एवं अन्य जिलों से स्थानांतरण पर आए नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षकों को क्षेत्र में घटने वाली घटना दुर्घटनाओं के संबंध में समय-समय पर अवगत करा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उचित कार्यवाही करने कहा गया तथा पुलिस विभाग पूर्णता गोपनीय विभाग है, यदि विभागीय गोपनीयता को किसी भी अधिकारी जवानों के द्वारा भंग किया जाता हैं तो उनकी खैर नहीं होगा, तथा ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारी जवानों को समय-समय पर उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page