दुर्गम क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने में क्रेडा की महत्वपूर्ण भूमिका: वन मंत्री अकबर।

VIKASH SONI

दुर्गम क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने में क्रेडा की महत्वपूर्ण भूमिका: वन मंत्री अकबर

वन मंत्री श्री अकबर और राजस्व मंत्री अग्रवाल की उपस्थिति में क्रेडा के नवनियुक्त सदस्यों ने संभाला पदभार

कवर्धा, 25 अगस्त 2021/ वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वनांचल के गांवों में बिजली पहुंचाने में छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास (क्रेडा) की महत्वपूर्ण भूमिका है। वनांचल के गांवो में तेजी से विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त सदस्यों को दायित्व सौंपा है। सभी सदस्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए इन दायित्वों को पूरा करेंगे। वन मंत्री श्री अकबर आज क्रेडा के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अकबर और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में क्रेडा के नवनियुक्त सदस्य कन्हैया लाल अग्रवाल और विजय साहू ने पदभार ग्रहण किया।

वन मंत्री अकबर और राजस्व मंत्री अग्रवाल ने नवनियुक्त सदस्यों को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मंत्री द्वय ने राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, पौनी-पसारी योजना जैसी महत्पूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नये-नये अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के जरिए 10 से 12 लाख ग्रामीण क्षेत्र के खेतीहर मजदूरों और पौनी-पसारी से जुड़े लोगों को साल में छह हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

समारोह में विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, अक्षय ऊर्जा विकास बोर्ड के चेयरमेन मिथलेश स्वर्णकार, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन महेन्द्र छाबड़ा, तेलघानी आयोग के अध्यक्ष संदीप साहू, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अनिल जैन सहित कवर्धा और दुर्ग जिले के जनप्रतिनिधिगण तथा प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ द्वारा सीधी भर्ती में समायोजन एवं वेतन वृद्धि के संबंध में समग्र संविदा नीति हेतु आपात बैठक बैठक..सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ द्वारा सीधी भर्ती में समायोजन एवं वेतन वृद्धि के संबंध में समग्र संविदा नीति हेतु आपात बैठक बैठक..सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़। (ऑनलाईन Google Meet joining infoVideo call link: https://meet.google.com/kug-nnsj-xtm के द्वारा वर्चुअल बैठक दिनांक 26.08.2021, दिन गुरूवार, समय शाम 07:00 बजे से […]

You May Like

You cannot copy content of this page