नगर में धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया-अक्ति का पावन पर्व
विश्वराज ताम्रकार,केसीजी।अक्षय तृतीया (अक्ति) पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है लेकिन नगर में इस पर्व उत्साह अलग ही देखने को मिलता है।
इस पर्व में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक तरीके से मंडप सजाया जाता है एवं हल्दी खेल गुड्डा गुड्डी का ब्याह रचाया जाता है यह छत्तीसगढ़ की मुख्य त्योहारों में से एक है एवं बताया जाता है कि इस दिन विवाह के लिए किसी शुभ मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती।
इस पर्व को खास कर बड़ो के साथ-साथ बच्चों भी बहुत खुशी के साथ मनाते हैं एवं आसपास के लोग एक -दूसरे को विवाह में आने को निमंत्रण भी देते हैं और छत्तीसगढ़ी व्यंजन सेतवा का प्रसाद भी बनाया जाता है इसी प्रकार यह त्यौहार नगरवासियों बड़ी धूमधाम से मनाई।