राष्टीय स्वयं सेवक संघ पंडरिया खंड का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न, पंडरिया खण्ड के समस्त मंडल के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए

राष्टीय स्वयं सेवक संघ पंडरिया खंड का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न, पंडरिया खण्ड के समस्त मंडल के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए

AP न्यूज़: राष्टीय स्वयं सेवक संघ पंडरिया खंड का आज होली मिलन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर में रखा गया था, जिसमे पंडरिया खण्ड के समस्त मंडल के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के पूर्व हिन्दू नया वर्ष व वर्ष प्रतिपदा को समस्त ग्राम, नगर बस्ती एवं शाखा में कैसे अधिक से अधिक स्थानों पर मनाया जा सके इसकी योजना बनाई गई। इस सम्बंध में सभी मण्डल पालकों के प्रवास की कार्ययोजना तय गई। इस अवसर पर उत्तर यादव, राममुरारी यादव, रवि वर्मा, रामनाथ राजपूत, प्रियेश शुक्ला, रघुनन्दन गुप्ता, होरीलाल गबेल, नरेंद्र चन्द्रवंशी, चन्द्रकिशोर प्रजापति, कामता साहू, संतोष जैन, संतोष साहू, दीनानाथ चंद्राकर सहित विभाग, जिला, खण्ड, मण्डल एवं शाखा स्तर के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।