ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया कवर्धा छेत्र के हजारों किसानों की उपस्थिति में ऐतिहासिक किसान महापंचायत का आयोजन संम्पन्न हुआ

पंडरिया कवर्धा छेत्र के हजारों किसानों की उपस्थिति में ऐतिहासिक किसान महापंचायत का आयोजन संम्पन्न हुआ

किसानों के अधिकार के लिए हर पल लड़ाई लड़ता रहूंगा, अभी तो किसानों को जागरूक करने व उनके अधिकार दिलाने का सुरुवात है आगे अभी लम्बी लड़ाई लड़नी है– रवि चंद्रवंशी

किसान महापंचायत में 5 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास व 10 किसान प्रतिनिधि मंडल का भी चयन किया गया है

महापंचायत में पास प्रस्ताव को पूर्ण कराने की मांग को लेकर प्रतनिधीमण्डल जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करेंगे । आज सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री जी के नाम से पंडरिया SDM को ज्ञापन सौंपा गया।।

जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए इस किसान महापंचायत के आयोजनकर्ता युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि यह आयोजन हम सब किसान भाइयो के द्वारा अपने अधिकारों की मांग को लेकर किया जा रहा है जिसमे भोरमदेव कारखाना व पंडरिया कारखाना छेत्र के सभी किसान भाई शामिल होकर अपनी अपनी बात रखे हैं। ।

किसान महापंचायत में किसानों के द्वारा रखे गए प्रस्ताव..

1 ऐसे किसान भाई जो पूर्व में दोनों शक्कर कारखानों में शेयर लेने से वंचित रह गए हैं, वैसे किसानों को तत्काल नया शेयर प्रदान करना होगा

2 भोरमदेव शक्कर कारखाना व पंडरिया कारखाना के प्रारंभिक चरण में जिन किसानों द्वारा शेयर खरीदा गया था, उनके परिवार में जमीन नामांतरण के आधार पर उस शेयर धारी किसान भाई को अपना शेयर नामांतरण करने का अधिकार दिया जाए।।

3 भोरमदेव शक्कर कारखाना में विगत 15 सालों से व पंडरिया शक्कर कारखाना में 1 साल, शेयर धारी किसानों को रियायती दरों पर 50kg शक्कर वितरण किया जाता रहा है जो कि पिछले सालों से पूरी तरह से बन्द है, जिसको किसान हित मे फिर से प्रारंभ किया जाए

4 गन्ना बेचने वाले किसानों को उनकी उत्पादन का मूल्य अर्थात गन्ने का भुगतान कभी 2 महीने में तो कभी 4 महीने में किया जाता हैं, जिसके लिए सरकार से मांग किया जाएगा कि किसानों को फसल का मूल्य बेचने के कितने दिनों के बाद मिलेगा यह तय करते हुए भुगतान हेतु एक निश्चित अवधी तय करने का मांग किया गया।।

5 गन्ना फसल के अच्छे उत्पादन से मिलने वाली अतिरिक्त रिकवरी की राशि जो कि पिछले साल का अभी तक नही मिला है जिसको जल्द से जल्द किसनो को जारी किया जाए साथ ही इस सत्र का भी दिया जाए।।

उपरोक्त सभी मांगो पर किसान भाइयो से चर्चा किया गया व सर्वसम्मति से पास किया गया साथ ही छेत्र से आये किसानों के द्वारा अपनी अपनी बात भी रखी गई जिसपर विचार करते हुए उसे पूरा करने के लिए किसानों के द्वारा प्रतिबद्ध होने का फैशला लिया गया है

10 किसानों का प्रतिनिधि मंडल

बाला चंद्रवंशी चारभाठा
रतन चंद्रवंशी पलानसरी
शत्रुहन चंद्रवंशी कुमही
सुखचंद चंद्रवंशी परसवारा
दिनेश पटेल रोहरा
रवि चंद्रवंशी परसवारा
रामवतार साहू कंझेटा
पप्पू यादव कुंडा
मोती चंद्रवंशी दसरंगपुर
राजाराम कोयलारी
सनत साहू बहबलिया

रवि चंद्रवंशी ने बताया कि इस किसान महापंचायत में जिले के कोने कोने से किसान भाई शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से ग्राम परसवारा, पलानसरी,रोहरा, बिसेसरा, चारभाठा कला, मंझोली, चारभाठा खुर्द, कोयलारी, लालपुर, कुम्हि, बोडतरा,धोबघट्टी, रैतापारा,मोहगांव, रुसे ,कुंडा, दामापुर किसुनगड, रमताला मोहतरा बांधा पौनी सावतपुर कंझेटा, सोढ़ा डोमसरा कुई सहित समस्त गाव और वनांचल छेत्रो से हजारों की संख्या में किसान भाई शामिल हुए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page