किसानों की मेहनत रंग लाई.. पंडरिया शक्कर कारखाना आया रिकवरी के मामले में भारत के पहले नंबर पर

किसानों की मेहनत रंग लाई.. पंडरिया शक्कर कारखाना आया रिकवरी के मामले में भारत के पहले नंबर पर

AP न्यूज़ पंडरिया/लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया पूरे देश मे शक्कर बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है शक्कर रिकवरी 12.96 प्रतिशत रहा है। जिससे कारखाना में कार्यरत समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारीयो में खुशियां दिखाई दे रही है ,वही कारखाना MD के द्वारा कर्मचारियों के साथ केक काट कर खुशियों का इजहार किया ।

साथ मे कार्यरत सभी श्रमिक ,कर्मचारियों अधिकारियों ने कारखाना प्रबंधन सतीश पाटले को बधाई दे रहे है। वही पर किसानों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगा जिससे कृषकों में खुशी स्पस्ट दिखाई दे रही है। प्रबंध संचालक से बधाई देने GM एन पी जायसवाल. प्रोग्रामर विनीत सिंह .केन मैनेजर मेघराज ,चीफ केमिस्ट विपिन यादव, स्टोर इंचार्ज अभिषेक सिंग फोरमेन त्रिभुवन, केमिस्ट दामोदर कीर्ति,स्टेनो रघुनाथ चंद्रवंशी,राजेन्द्र यादव, पुन्निदास साहू,मुकेश चंद्रवंशी सत्रुहन श्रीवास, राजेंद्र जायसवाल एवं कारखाना के कर्मचारी उपस्थित रहे।