ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
शादी के मण्डप को छोड़कर दुल्हे ने किया मतदान

पोलमी – ग्राम पोलमी के पोलींग बुथ क्रमांक 19 मे देखा एक नया कहानी, ग्राम पोलमी के निवासी रघुचंद का विवाह तीन दिनो से हो रहा था जिसमे दुल्हा रघुचंद को आज बारात जाना था दुल्हे ने दुल्हन लेने से पहले अपने मताधिकार लेने के लिए मण्डप से निकलकर सीधे पोलिंग बुथ गए तथा मतदान किया, दुल्हे ने मतदान करके एक नया इतिहास रचा है, वंनाचल क्षेत्र मे ऐसा पहली बार हुआ है , दुल्हन लेने से पहले मताधिकार लिया गया मतदान करने के बाद दुल्हे से पोलिंग बुथ के अभिकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा फोटो लिया गया जिससे दुल्हे तथा ग्रामवासियों मे हर्षोंउल्लास का महौल रहा, दुल्हे को देखकर दंग रह गए अधिकारी गण, वोट डालकर या युं कहें कि मतदान कर बहुत बड़ा कार्य किया दुल्हे ने वोटडालने के बाद दुल्हन लेने के लिए रवाना हुए दुल्हन के घर दुल्हा ।

