गंडई में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत।
गली गली और चौक चौराहों में भैया बहनों ने पुष्पवर्षा भी की।
गंडई पंडरिया:—नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव एवं संघ स्थापना दिवस शस्त्र पूजन व पथसंचलन के साथ मनाया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यपारी एवं समाज सेवी भागचंद थदानी, मुख्य वक्ता राधेश्याम जलक्षत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत व्यवस्था प्रमुख छ.ग प्रांत , विभाग संघचालक राजेश ताम्रकार , खंड संघचालक अमीलाल शिवहरे के उपस्थिति में संपन्न हुआ, इस पथ संचलन में पूरे छुईखदान खण्ड से स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ शामिल हुए। बुधवार 5 अक्टूबर को 2 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के सामने जायसवाल मैदान से पथ संचलन प्रारंभ होकर गाँधी चौक पंडरिया, बस स्टैंड, टिकरीपारा ,से कवर्धा रोड से होते हुए पुनः जायसवाल मैदान पहुँची,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राधेश्याम जी जलक्षत्री ने विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विजया दशमी उत्सव आरएसएस के लिए बहुत महत्वपूर्ण व आत्मसम्मान का पर्व है । इसी दिन 1925 में नागपुर के मोहिते बाड़ा में संघ की स्थापना हुई थी,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भागचंद थदानी नें सभी स्वयंसेवकों को विजयादशमी की शुभकामना संदेश दिये।
इस कार्यक्रम में विभाग प्रचारक तुलसी दास, विभाग व्यवस्था प्रमुख मिलिन्द उत्तलवार, जिला प्रचारक पुष्पेन्द्र , जिला कार्यवाह मनोहर चंदेल,खंड कार्यवाह हेमूसोनी, खंड विस्तारक फलेश्वर यादव, कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक रमेश वर्मा खंड शारीरिक प्रमुख एवं विभाग,जिला, खंड के प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी आगंतुक, अनुसांगिक संगठन ,गतिविधि सहित छुईखदान खंड के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।