बोलने तथा सुनने में असमर्थ बालिका जो अपने परिवार से बिछड़कर दूर हो गया था,पंडरिया पुलिस के सूझबुझ से मिला बालिका अपने परिजनों से

बोलने तथा सुनने में असमर्थ बालिका जो अपने परिवार से बिछड़कर दूर हो गया था,पंडरिया पुलिस के सूझबुझ से मिला बालिका अपने परिजनों से

पण्डरिया क्षेत्र में 27/07/2021 को घुमते फिरते मिली जिसे थाना लाया गया जिसके संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र कुमार बेंताल को थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा अवगत कराकर उक्त बालिका जो बोल नही पाती थी जिसे घर का पता चलने तक बालिका को आश्रय हेतु शखी सेंटर में रखा गया था। उसके घर का पता तलाश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा फिर भी सोशल मिडिया के माध्यम से मुखबधीर बालिका व उसके परिजनो के बारे में तीन चार दिन तक भरसक प्रयास करने पर मिडिया कर्मी विजय कुमार धृतलहरे के माध्यम से पता चला कि उक्त बालिका का ग्राम साईटागांटोली, थाना लोदाम जिला जशपुर की रहने वाली बताया गया। जो पंडरिया से लगभग 600 किमी0 दूर होने से थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा मानवता का परिचय देते हुये स्वयं अपने स्टाप को ग्राम साईटागांटोली, थाना लोदाम जिला जशपुर भेजकर उसके माता के सुपुर्द किया गया। जो अपने परिवार से मिलकर लड़की बहुत खुश होकर भावुक हो गई एवं परिजनों ने भी कबीरधाम पुलिस का अभार व्यक्त किया। मुखबधीर लड़की को उसके परिवार तक पहुंचाने में थाना पंडरिया के सउनि. उमा उपाध्याय, म0आर0 मीना शर्मा, एवं शखी सेंटर कवर्धा, मिडिया कर्मी विजय धृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासकीय हाई स्कूल बैरख प्राचार्य द्वारा दिया गया बच्चों को वाटर बाॅटल.......

शासकीय हाई स्कूल बैरख प्राचार्य द्वारा दिया गया बच्चों को वाटर बाॅटल……. बोड़ला : कोरोना की रफ़्तार थमने के बाद अब फिर से स्कूल खुल गए हैं। लंबे समय बाद स्कूल खुलने के बाद बच्चे स्कूल में स्कूल यूनिफार्म और मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे हैं। दोस्तों और शिक्षकों से मिलने […]

You May Like

You cannot copy content of this page