समाजिक संविधान संशोधन को लेकर कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति बिलासपुर संभाग का आम सभा बैठक संत गाडगे भवन बिलासपुर में हुआ संपन्न

समाजिक संविधान संशोधन को लेकर कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति बिलासपुर संभाग का आम सभा बैठक संत गाडगे भवन बिलासपुर में हुआ संपन्न
कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति बिलासपुर संभाग का आम सभा बैठक संत गाडगे भवन बिलासपुर में आयोजित हुआ यह बैठक संभागीय अध्यक्ष रामेश्वर निर्मलकर की अध्यक्षता में किया गया आम सभा की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय संत स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया ।
इस आम सभा बैठक में कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति बिलासपुर संभाग के जिला कोरबा, जिला जांजगीर चांपा ,जिला बिलासपुर , जिला मुंगेली ,जिला कबीरधाम के अंतर्गत आने वाले सभी परिक्षेत्र का विशाल आम सभा का बैठक संविधान संशोधन को लेकर आहुत किया गया इस आम सभा बैंठक में कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति बिलासपुर संभाग के समाजिक संविधान नियामावली पर समय के अनुसार से अवश्यक समाजिक संविधान नियामावली पर इस आम सभा बैठक में संभागीय पदाअधिकारी ,जिला पदाअधिकारी ,परिक्षेत्र पदाअधिकारी ,वरिष्ट समाज सेवी एवं स्वजातिय बंधुओं के आम सहमति से इस आम सभा बैंठक में समाजिक संविधान नियामावली पर निम्न बिन्दुओं पर इस बैठक में सर्व सहमति से संशोधन किया गया है।
जिसे कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति बिलासपुर संभाग नई ऊर्जा के साथ तेजी से आगे बढ़े हर क्षेत्र में विकास हो। जिसे संगठन में मजबूती बना रहे और शक्ति शाली समाज के रूप में आगे बढ़े इस जिसे समाज के अति से अति व्यक्ति का विकास हो इस आम सभा बैठक का सफल संचालन गंगे लाल निर्मलकर महासचिव ने किया। आम सभा बैठक को शांति पूर्ण रूप से सफल बनाने में सभी पदाअधिकारी ,वरिष्ट समाज सेवी ,एवं सभी स्वजातीय बंधुओं विशेष योजना रहा।
यह जानकारी परषोत्म निर्मलकर संभागीय संगठन मिडिया प्रभीरी ने दी।