ChhattisgarhINDIAखास-खबर

जिला पुलिस टीम के.सी.जी. द्वारा चौथे एवं जुलाई माह के द्वितीय थाना दिवस का आयोजन आज दिनांक 17/07/2025 दिन गुरुवार को किया गया

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 17/07/2025

“सायबर क्राइम जागरूकता” की थीम पर इस बार के थाना दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

थाना ठेलकाडीह एवं पुलिस चौकी जालबांधा में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा (भा.पु.से.) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया थाना दिवस का आयोजन

थाना दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक ,पत्रकार बंधु,ग्राम प्रमुखों और कोटवारो ने उत्साह के साथ दी अपनी सहभागिता

साइबर संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों व वार्डो में साइबर जागरूकता अभियान हेतु दिये गए निर्देश

समस्याओं का त्वरित निराकरण होते देख आमजनो के चेहरे पर खुशी और मन में संतुष्टि का भाव दिखा जिला पुलिस टीम के.सी.जी. द्वारा जिले के सभी थानो व चौकी में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गए है जिसके परिपालन में आज दिनांक 17.07.2025 को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर जन प्रतिनिधियों और आमजनो को थानो में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं,शिकायतों व सुझाव पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी लक्ष्य शर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा थाना ठेलकाडीह एव पुलिस चौकी जालबांधा में स्वय उपस्थित होकर आम जन की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया साथ ही साइबर जागरूकता, महिला एवं बच्चों के सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के अलावा साइबर अपराध संबंधित जानकारी दिया गया। साइबर संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों व वार्डो में साइबर जागरूकता का आयोजन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया साथ ही सड़क में आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस स्टाफ के साथ साथ आम नागरिकों को मवेशियों को उचित स्थानों पर सुरक्षित रखने की हिदायत दिया गया ताकि हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके, जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी थाना दिवस के अवसर पर अलग अलग थानों में जाकर समस्याओं के निराकरण हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के द्वारा थाना खैरागढ़ एवं छुईखदान में,अनुविभागीय अधिकारी गडई मानक राम कश्यप के द्वारा थाना गातापार व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ प्रदीप येरेवार द्वारा थाना साल्हेवारा व बकरकट्टा, मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा जी द्वारा थाना गडई व मोहगांव में उपस्थित देकर क्षेत्रांतर्गत आए समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही सायबर क्राइम/फ्रॉड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर इनसे बचाव हेतु जागरूकता किया गया। थाना क्षेत्र के आमजन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार संघ, ग्राम प्रमुख व कोटवार सहित बडी संख्या में लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। सबसे पहले बारी-बारी से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की समस्याएं सुनी जिसमें प्रमुख शिकायते शराब बिक्री व सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन,मादक पदार्थ जैसे गांजा, नशीली दवाइयों का सेवन एवं शराबखोरी, यातायात नियमों को अनदेखी कर स्टंटबाजी कर रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही ,साइबर संबंधी समस्या , नाबालिकों द्वारा वाहनो का चालन , छात्र/छात्राओ द्वारा शैक्षणिक संस्थानो के बाहर खुलेआम सिगरेट पीने एवं जानवर संबंधित अव्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना के संबंध में थी। शिकायत एवम सुझाव सुनने के बाद त्वरीत कार्यवाही करने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया , साथ ही साइबर एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया l थाना दिवस का आयोजन कर वरिष्ठ अधिकारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पूरे जिले में शराबखोरी,नशेबाजी और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। थाना दिवस का उदेश्य सार्वजनिक जीवन मे पुलिस एवं आम नागरिकों के मध्य संबंधो को मधुर बनाकर और मजबूती प्रदान करना है और साथ ही उनकी समस्याओ और चिंताओ के त्वरित निदान ,जागरूकता अभियान , सूचना साझा करने हेतु यह आयोजन सभी थानों में प्रत्येक माह के प्रथम एवम तृतीय गुरुवार को आयोजित की जाएगी। जिला के सी जी पुलिस टीम के इस नवाचार का आमजनों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page