जिला कबीरधाम शक्कर कारखाना पंडरिया के द्वारा भारतीय मज़दूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया

जिला कबीरधाम शक्कर कारखाना पंडरिया के द्वारा भारतीय मज़दूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गयाAP न्यूज़: आज 23 जुलाई 2022 को भारतीय मजदूर संघ कार्यालय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के बी.एम.एस कार्यालय में भारतीय मज़दूर संघ के स्थापना दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्सोउल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारतमाता, भगवान विश्वकर्मा एवं श्रधेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया । तत्पश्चात महासंघ के जिला महामंत्री राजेंद्र जायसवाल जिला अध्यक्ष राजेंद्र पटेल कोशाध्यक्ष विनोद एवं शक्कर कारखाना के अध्यक्ष महानंद वर्मा महामंत्री ललित चंद्रवंशी उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत करते हुए मंच संचालन का कार्य सुगमता पूर्वक सम्पन्न करवाया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए झरिया, प्रदेश कार्यालय मंत्री द्वारा मानवता के लिए उषा की किरण जगाने वाले हम श्रमिक गीत गाकर सब में जोश भर दिया । भारतीय मज़दूर संघ की स्थापना, उद्देश्य एवं विचारधारा से सबको अवगत कराया महामंत्री अपने संबोधन में भारतीय मज़दूर संघ के प्रारम्भ में संघर्ष के दौर में संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा पर मजदूर संघ के तीन महत्वपूर्ण सिद्धान्त राष्ट्र हित, उद्योग हित, श्रमिक हित पर विस्तार से सबको अवगत कराया उन्होंने बताया कि भारतीय मज़दूर संघ 1996 से देश का नम्बर वन श्रमिक संगठन बना जो आज तक कायम है । भारतीय मज़दूर संघ किसी राजनीतिक दल की इकाई ना होकर मज़दूरों का, मज़दूरों के लिए, मज़दूरों द्वारा संचालित एक स्वतंत्र संगठन है । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एवं समापन कार्यक्रम कार्यक्रम में मोहन यादव, हेमंत, तोरन, कृष्णा, उत्तम, मृगेंद्र, रमेश आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।