पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
केंद्रीय विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व श्रेष्ठता के लिए कार्यरत रहे : कलेक्टर
शिक्षा और अधोसंरचना विकास पर जोर
खैरागढ़, 17 सितम्बर 2025/
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में आज विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर एवं समिति अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की।

कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने कहा कि विद्यालय का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ शैक्षणिक श्रेष्ठता सुनिश्चित करना है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, खेलकूद व विज्ञान प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और अधोसंरचना विकास के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
विद्यालय की पेयजल समस्या के समाधान हेतु बोरवेल खनन की स्वीकृति दी गई। साथ ही मैदान के बीच से गुजर रही बिजली की तारों को हटाने और परिधि मार्ग निर्माण के लिए संबंधित विभागों से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने विगत परीक्षा परिणामों की प्रशंसा करते हुए निदानात्मक शिक्षण कक्षाएं संचालित करने पर बल दिया।

बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दिलाने वाले शिक्षकों – डॉ. योगेंद्र कुमार पांडेय, जसवंत सिंह, श्रीमती मोलिना घोष, श्रीमती अमृता चौधरी, घनश्याम गिरिया, सुश्री पलक, सुदीप आर्य एवं सुश्री गीतांजली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार, अभिभावक सदस्य निखिल सिंह और श्रीमती प्रिया जैन, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. योगेंद्र पांडेय सहित विद्यालय शिक्षकगण उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक संदेश निनावे ने किया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक डॉ. योगेंद्र पांडेय ने किया।