भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय मे जिला स्तरीय प्रथम कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न ।

भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय मे जिला स्तरीय प्रथम कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न ।

भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय मे जिला स्तरीय प्रथम कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न ।

कवर्धा :- कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन कर व संगठन गीत एवं राष्ट्रीय गीत से आरंभ किया गया तथा अतिथियो का स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात् कार्यक्रम को सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक के द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा की यह प्रथम कार्यसमिति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’’ के मूलमंत्र को लेकर गॉव , गरीब और पिछड़ा वर्ग समाज के गरीब परिवारो के लिए आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री जन आरोग्य , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , अटल पेंशन योजना तथा वैश्विक महामारी के इस कठिन काल मे प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के तहत् 80 करोडो लोगो को निःशुल्क वैक्सीन के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु विश्व का सबसे बडा टीकाकरण अभियान चलाकर न सिर्फ ओबीसी समाज को अपितु देश के बहुसंख्यक नागरिको को सुविधाएं उपलब्ध कराया है। इसके लिए ओबीसी मोर्चा की यह प्रथम कार्यसमिति माननीय प्रधानमंत्री जी एवं संवेदनशील केन्द्र सरकार के प्रति हृदय की अनंत गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करती है। कार्यवृत्त प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात्
राजेश ताम्रकार( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला कबीरधाम प्रभारी) के द्वारा संगठनात्क परिचय जिला कार्यकारिणी एवं सभी मंडल अध्यक्षो व महामंत्रीयो से परिचय लिया गया । साथ ही ओबीसी मोर्चा संगठन को मंडल स्तर तक किस प्रकार से मजबुती के साथ कार्य निर्वहन करना है इस विषय को लेकरके मार्गदर्शन दिये ।
जिला भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा मार्गदार्शन मे अत्योदय मंत्र संकल्पित हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 25 वर्षाे से ओबीसी वर्ग की पीड़ा को अनुभव कर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 6 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग को एसटी/एससी की ही भांति संवैधानिक दर्जा दिलाने हेतु पिछले संसद सत्रो मे हमारी पार्टी ने भरपूर प्रयास किया किन्तु कांग्रस के असहयोग और विरोध के परिणाम स्वरूप तथा राज्यसभा मे कांग्रेस पार्टी के द्वारा विरोध किये जाने के कारण यह बिल पारित नही हो सका था किन्तु शीतकालीन सत्र मे बिल पास कर मननीय नरेनद्र मोदी जी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय की अनंत गहराईयो से आभार प्रकट किया।
भरत वर्मा ( प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा) छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। कभी भाजपा शासन काल में छत्तीसगढ़ कई राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था । नम्बर 1 रहने वाला प्रदेश आज कांग्रेस के महज ढाई साल के शासनकाल मे 17 वें पायदान पर आ चुका है ये आंकड़े कांग्रेस सरकार की हकीकत बयान करती है कि कैसे कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के विकास मे बाधा बन रही है। जिससे राज्य का सम्पूर्ण विकास पूरी तरह से रूक गया है। छत्तीसगढ मे आधे से ज्यादा आबादी पिछडे वर्ग समाज की है और इस बात को छत्तीसगढ सरकार भलीभंति जानती है। केन्द्र सरकार ने तो 127 वॉ संविधान संशोधन करते हुए ओबीसी समाज को आरक्षण देने का अधिकार राज्य को दे दिया है अतः भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ मे ओबीसी समाज हेतु तत्काल 27 प्रतिशत आरक्षण करने की मांग किया। छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार से त्रस्त और निराश हो चुका अब पूरा प्रदेश भाजपा की तरफ आशा भरी नजरो से देख रहा है। हमारा प्रदेश पुनः विकास की ओर अग्रसर हो , भ्रष्टाचार मे लिप्त कांग्रेस सरकार के दमनकारी हाथो से प्रदेश की रक्षा करना और तानासाही वाली सरकार को और उनके अनैतिक मनसूबो को जड़ से उखाडना ही ओबीसी मोर्चा का एकमात्र लक्ष्य है।
ओबीसी मोर्चा के संभाग प्रभारी डॉ. रामखिलावन साहू के द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण को ले करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा संसद मे बिल पास पारित किया गया जो कि पिछले लगभग 50 वर्षाे लंबित पडा था। शिक्षा किसी समाज को सशक्त बनाने का सबल साधन है और मोदी जी इस वर्ग को शिक्षा से संपन्न कर आगे बढ़ा देखना चाहते है। इसी अभुतपूर्व पहल मे विद्यालय , जवाहर नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कुलो मे पिछडे वर्ग के छात्रो के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इतना ही नही पिछडा वर्ग समाज के बेहतर शिक्षा हेतु एवं समग्र विकास के लिए पिछडा वर्गसमाज को 27 प्रतिशत मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज के एडमिशन मे और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया । यह यह निश्चित रूप से युगप्रवर्तक निर्णय है। इस निर्णय से पिछडे एवं गरीब छात्र हर साल मेडिकल और डंेटल कॉलेज मे ऑल इंडिया कोटे से प्रवेश पा सकेंगे। और उच्च गुणवत्ता वाले केन्द्रीय शिक्षण संस्थान मे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। मोदी जी के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए पिछडा वर्ग मोर्चा आदरणीय मोदी जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। एवं उपस्थित सभी अतिथियो द्वारा मार्गदर्शन किया गया। सभी अतिथयो के द्वारा मार्गदर्शन किया गया। अन्त मे सामुहिक रूप से राजनितिक प्रस्ताव पारित किया गया ।
बैठक मे उपस्थित रहे:- डॉ. सियाराम साहू(अध्यक्ष ओबीसी आयोग छ.ग.) , मोतीराम चंद्रवंशी(पूर्व संसदीय सचिव छ.ग.) , अशोक साहू (पूर्व विधायक कवर्धा) , अम्बिका चंद्रवंशी(प्रदेश मंत्री ओबीसी) , रामकृष्ण साहू (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी) , चन्द्रकुमार सोनी(प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) , नरेन्द्र मानिकपुरी(प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) , रामस्वरूप साहू (विशेष आमंत्रित सदस्य) , कैलास चंद्रवंशी प्रदेश युवा उपाध्यक्ष , महादेव कौशिक ,भुनेश्वर चन्द्राकर, अजीत चंद्रवंशी , संतोष पटेल , रामचरण साहू, देवकुमारी चंद्रवंशी , नितेश अग्रवाल , जसविन्दर बग्गा , क्रांती गुप्ता, सुरेश दुबे, ओम युदू, अशोक पटेल , मधु तिवारी। रामकुमार यादव, रामबिलास चंद्रवंशी , लालाराम साहू, डॉ. भूषण साहू, योगेश साहू, गजपती साह, बिसेन कौशिक, भगवान यादव, कृष्ण कुमार साहू, कोमल चन्द्राकर, कपिल श्रीवास, अशोक साह, महेतरू कश्यप, डॉ. सुखचैन चंद्रवंशी, जगदीश निर्मलकर, मनहरण कौशिक कवर्धा शहर मंडल, बिसेन कौशिक कवर्धा ग्रामीण मंडल , कुम्भकरण सिन्हा, इंदौरी मंडल, राजू पटेल , रणवीरपुर मंडल, लव निर्मलकर , बोड़ला मंडल, रामप्रसाद बघेल , कुकदूर मंडल, शिव साहू , दुल्लापुर बाजार मंडल, पवन कुम्भकार , पंडरिया मंडल, रामखेलावन साहू , स.लोहारा मंडल, मालिकराम चंद्रवंशी , पाण्डातराई मंडल, ध्वजाराम चन्द्राकर , कुण्डा मंडल, खेदु कुम्भकार , रेंगाखार मंडल , चेतन विश्वकर्मा , भोरमदेव मंडल , संतोष साहू , पिपरिया मंडल। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. नारायण साहू (महामंत्री- भाजपा ओबीसी मोर्चा कबीरधाम) एवं गजपाल चन्द्राकर (महामंत्री- भाजपा ओबीसी मोर्चा कबीरधाम) के द्वारा आभार व्यक्त कर राष्ट गान के साथ कार्यक्रम की समापन का घोषणा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी घोषित

भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी घोषित भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी घोषित कवर्धा :- भारतीय जनता पार्टी मछुवारा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नेहरू निषाद की सहमति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अनुशंसा से मछुवारा प्रकोष्ठ जिला संयोजक दीना मल्लाह ने जिला कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा […]

You May Like

You cannot copy content of this page