ChhattisgarhINDIAखास-खबर

छत्तीसगढ़ मे कुपोषण के विरूद्ध लड़ाई सिर्फ सरकारी दिखावा – आप


आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मे कुपोषण के विरूद्ध लड़ाई सिर्फ सरकारी दिखावा – आप

महिला बाल विकास विभाग गरीब बच्चों के प्रति भी संवेदनहीन – चित्रा गुरुदेव,लोकसभा प्रभारी राजनांदगांव

अपनी असफलता का ठीकरा हमेशा दुसरो पर फोड़ती है बीजेपी सरकार- चित्रा गुरुदेव,राजनांदगांव

रायपुर:- आम आदमी पार्टी ने रेडी टू इट में हो रही गड़बड़ी को लेकर सरकार पर हमला बोला है पार्टी के चित्रा गुरुदेव लोकसभा प्रभारी, राजनांदगांव ने कहा महिला बाल विकास विभाग गरीब बच्चों के प्रति भी पूरी तरह संवेदनहीन है यह स्थिति निर्मित होना इस सरकार के कामकाज के तरीकों व सरकार की गंभीरता का पैमाना प्रदर्शित करता है यह सरकार किस तरह गरीब बच्चों के मिलने वाले भोजन पर भी अंकुश लगा कर बैठी है।
ये ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 के अनुसार 125 देशो की सूचि मे हमारा देश 111वे पायदान पर आ गया है जो देश मे बढ़ती हुई भूखमरी और कुपोषण की भयावह स्थिति को दर्शाता है. इस मामले मे देश के गरीब नागरिकों की स्थिति कितनी दयनीय है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की हमारे पडोसी देश जैसे बांग्लादेश 81वे पायदान पाकिस्तान 102 वे पायदान नेपाल 69 वे पायदान श्रीलंका 60वे पायदान पर है यानी हमसे बहुत अच्छी स्तिथि मे है

जहाँ 2022 मे 107वे पायदान से गिर कर 2023 मे 111वे पर पहुंच गए है वही जब हम पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात करते है तो मतलब साफ है सरकार समस्या के समधान पे पूरी तरह विफल है उनके द्वारा बनाई गई योजना जमीन पर लागू नही हो पा रही है शासन प्रशासन में बैठे नेता व अधिकारी इस पर निगरानी नही रखते और न ही इसे जमीन पर डिलवर्ड करवा पा रहे है यह सरकार पूरी तरह इस योजना में विफल है।

इस विफलता का सबसे बड़ा कारण सरकारी भ्रष्टाचार है या यू कहे दरअसल यह सरकार की नियत को दर्शाता है सरकार की लापरवाही का एक जीता- जगता उदहारण छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार मे दिख रहा है जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार कुपोषण से लड़ने का बड़ा बड़ा दावा करती है वही छत्तीसगढ़ राज्य की बीजेपी सरकार इस खोखले दावे का पोल खोल रही है राज्य मे कुपोषण से लड़ने की लिए रेडी टू ईट की एक बड़ी योजना सालो से चल रही है वही बीजेपी सरकार रेडी टू ईट की सप्लाई राज्य के सभी जिलों मे 1 महीने से बंद कर रखा है बंद होने की सबसे बड़ी वजह सरकार ने सप्लाई करने वाली कंपनी का कई महीनों का भुगतान नहीं किया है और इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात यह है की महिला बाल विकास मंत्री के बंगले पे महीनों से भुगतान की फ़ाइल रुकी है और उनकी सवेदनहीनता की परकास्टा यह है की उन्हें पता ही नहीं है हमारे देश और राज्य के भविष्य हमारे बच्चों के स्वस्थ के लिए काम करने वाला सरकारी विभाग जब इतनी ज्यादा लापरवाह है तो सहज़ अंदाजा लगाया जा सकता है की दूसरे विभागों की कितनी ज्यादा दुर्गति होंगी।

चित्रा गुरुदेव ने आगे कहा है कि इस योजना का क्रियान्वयन की निरंतरता बनाना सरकार में बैठे जिम्मेदार लोग सुनिश्चित करें, अन्यथा आम आदमी पार्टी रणनीति बना कर आंदोलन करने पर बाध्य होगी।

मीडिया प्रभारी
आप पार्टी
लोकसभा प्रभारी राजनांदगांव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page