ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : अजीत जोगी छात्र संगठन द्वारा इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में बड़े धूम धाम से मनाया गया बसन्त पंचमी का उत्सव

पंडरिया : अजीत जोगी छात्र संगठन द्वारा इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में बड़े धूम धाम से मनाया गया बसन्त पंचमी का उत्सव

प्राध्यापकों, पूर्व छात्र संघ अध्यक्षो एवं छात्रों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर सभी लोगो के उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए प्रार्थना किये।
AP न्यूज़ : अजीत जोगी छात्र संगठन (AJCS)पदाधिकारी छात्रों के अनुरोध पर चंद्रभान कोशले(निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष 2014-15),रवि चंद्रवंशी (निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष 2015-16 – प्रदेशाध्यक्ष AJCS),कु अंजू यादव (निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष 2016-17) हुए सहित संगठन के पदाधिकारि छात्र छात्राएं माँ सरस्वती पूजा में शामिल हुए।