ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर
आँवला नवमीं का पर्व पूजा अर्चना कर मनाया गया -गंडई


दीपावली के बाद आँवला नवमीं का पर्व मनाया जाता है कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के नावे दिन आँवला नवमीं का पर्व मनाया जाता है हिन्दू धर्म मे इसका बड़ा महत्व है भगवान विष्णु एवं सभी देवी देवताओं का वास आँवला पेड़ में होता है
इसदिन सुबह आँवला पेड़ के पूजा अर्चना कर उसके नीचे बैठकर प्रसाद ग्रहण किया जाता है ब्राम्हणों को दान दिया जाता है ! परिवारों की सुख शान्ति समृद्धि एवं पेड़ो की रक्षा का प्रकृति का सुरक्षा के लिए प्राथर्ना करते हैं