जिला पंचायत सदस्य की सार्थक प्रयत्न से वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा के किसानों को मिली बड़ी सौगात
मिली जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र के किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुईं
पैलीमेटा सेक्टर के ग्राम परसा टोला स्थित कोयलार नहर नाला ग्राम दरबान टोला बरैयापार्ट नहर नाला ग्राम डुमरिया जलाशय के लिए 541.77 लाख की स्वीकृत प्राप्त हुई है
कोयलार नाला बांध पैलिमेटा नहर मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य के लिए राशि 1 करोड़ 92 लाख 55 हजार की स्वीकृति मिली है जिसमें 202 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी
वहीं बरैयापाट नाला दरबान टोला मरम्मत एवं लाइनिंग कार्य हेतु लागत राशि 2 करोड़ 20 लाख 74 हजार की स्वीकृति हुई जिसमें 57 हेक्टर क्षेत्र की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी एवं डुमरिया जलाशय के नहरों का जिणोंद्वार एवं लाइनिंग कार्य हेतु 1 करोड़ 28 लाख 48000 की स्वीकृति हुई है जिसमें 98 हैकटेयर क्षेत्र की एवं 32 गांव को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की सदस्या श्रीमती ममता राजेश पाल ने क्षेत्र विकाश और किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 5 करोड़ 41 लाख 76 हजार की स्वीकृति मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, पंचायत एवं शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे एवम कृषि एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा का आभार जताया ।