किसान ने दिखाई बड़ी लापरवाही,खेत में लगाए बिजली करेंट,चपेट में आए पिता पुत्र,मौके पर मौत।

कवर्धा। जिले के ग्राम रणवीरपुर गांव अंतर्गत ग्राम कोहड़िया में रविवार की रात घटी बड़ी दुर्घटना खेत में टमाटर की लालच में चोरी करने पहुंचे दो लोगों की बिजली करंट से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खेत में लगे हाई टेंशन बिजली करंट तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जाहुरू निषाद और उनके बेटे श्रवण निषाद के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दोनों देर रात खेत में टमाटर चोरी करने घुसे हुए थे। खेत के मालिक विशाल पटेल ने अपनी फसल को बचाने के चक्कर में रात में खेत के चारों ओर बिछाई गई थी बिजली करेंट ताकि अपनी खेत में लगे टमाटर की फसल को जंगली जानवरों से सुरक्षित रख सके,कीमती इस तरह बड़ी लापवाही ने किसी घर की खुशियां छीन गई,दोनों पिता पुत्र बिजली करेंगे की संपर्क में आने से मौके पर ही मौत गई,जब फसल मालिक किसान अपनी खेत सुबह सुबह पहुंचा तो उस जगह पर दोनों की लाशे पड़ी हुई थी
घटना की सूचना गांव में कोहराम मचा दिया,फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया, गांव में किसान अपनी फसल को बचाए रखने के लिए तरह तरह के उपाय करते नजर आते है किंतु इस तरह की बिजली करेंट गलत तरीका से बिछाकर किसी जिंदगी उजाड़ देना जैसा है,करंट प्रवाहित कर सुरक्षा करना न केवल कानूनी अपराध है बल्कि गंभीर भी साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। कृषि विशेषज्ञों का भी मानना है कि फसल सुरक्षा के लिए करंट प्रवाहित तार बेहद खतरनाक है और किसानों को इसकी जगह आधुनिक और सुरक्षित तकनीक अपनानी चाहिए।
यहां मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसर गया है, पुलिस ने खेत मालिक से पूछताछ शुरू और मामले की जांच जारी है….