स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स एन.आर.सी व नर्सिग ऑफिसर के रिक्त पदों की संविदा भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी,प्राप्त अंकों की सूची सूचना पटल पर एवं विभागीय वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये जाने से परीक्षार्थी में असमंजस

स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स एन.आर.सी व नर्सिग ऑफिसर के रिक्त पदों की संविदा भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी,प्राप्त अंकों की सूची सूचना पटल पर एवं विभागीय वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये जाने से परीक्षार्थी में असमंजस

कवर्धा : स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स एन.आर.सी व नर्सिग ऑफिसर के रिक्त पद की संविदा भर्ती के लिए 15/7/2021 व 16 /7/2021 को नगर के स्वामी करपात्री स्कूल में परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें GNM व BSC NURSING युवक व युवतियों ने परीक्षा दिलाई थी लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि विभाग के द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका की कार्बन कापी नहीं दिया गया एवं मॉडल उत्तर भी नोटिस बोर्ड पर चप्पा नहीं किया गया जिसका चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची एवं परीक्षा में प्राप्त अंक 23/7/ 2021 को जारी किया गया जबकि चयन समिति द्वारा चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची में दिनांक 15 /7 /2021 एवं 16/ 7/ 2021 को हस्तांक्षरित किया गया है ,फिर भी दिनांक 15/7/ 2021 एवं 16/7/ 2021 को प्राप्त अंकों की सूची सूचना पटल पर एवं विभागीय वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया जिससे अब परीक्षार्थी असमंजस में है कि आखिर उन्हें परीक्षा में कितना अंक मिला इससे परीक्षा में पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं /चयन सूची के उपरांत दावा आपत्ति का विकल्प अभी नहीं दिया गया,इसमे थोड़ा लेन देन की भी आकांशा जताई जा रही है।
AP NEWS आप की आवाज