ChhattisgarhKabirdham

ममतामयी मिनीमाता का पूरा जीवन गरीबों व वंचितों के लिए समर्पित था – नीलू चंद्रवंशी

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में ममतामयी मिनीमाता जी की पुण्यतिथि, कांग्रेस भवन में सभी कार्यकताओ की उपस्तिथि में स्व. मिनीमाता जी को श्रंद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया।

पुण्यतिथी अवसर पर जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि ममतामयी मिनीमाता जी अपनी पूरी जीवन मानव सेवा हेतु समर्पित कर देने वाली, सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।

उन्होंने सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।असम में जन्मी मिनीमाता विवाह के बाद छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रच-बस गई। दीन-दुखियों की सेवा के लिए वे आजीवन समर्पण के साथ लगी रहीं। दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उन्होंने महती भूमिका निभाई। उन्होंने मजदूरों को एकजुट करने के लिये छत्तीसगढ़ मजदूर संघ का गठन किया।

श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मिनीमाता को दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए सदा याद किया जाएगा। कार्यक्रम को जोहन खंडे, राजपाल साहू, आकाश केशरवानी, गंगोत्री योगी, मुकुंद माधव कश्यप, राजा द्विवेदी, राजेन्द्र मारकण्डे, मुकेश झरिया, लेखा राजपुत, सुरेश गुप्ता, ज्वाला पात्रे, राजेन्द्र चंद्रवंशी, गिरीश चंद्रवंशी, प्रशांत परिहार, सत्येंद्र वर्मा, लक्ष्मण चंद्रवंशी ने संबोधन किया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शरण वैष्णव औऱ आभार व्यक्त डॉक्टर जय प्रकाश बारले ने किया।

 

कार्यक्रम में मुख्यरूप से नीलकंठ साहू, विद्यानंद चंद्रवंशी, तुकेश्वर साहू, रानु दुबे, सीताराम पटेल, कपिल श्रीवास, किरोद साहू, कृष्णा साहू, मैदनीशंकर चौबे, राजेन्द्र ठाकुर, हुकुम सिंग धुर्वे, भुनेश्वर पटेल, महमूद अली, सरस्वती गोयल, तारनि ठाकुर, क्रांति लहरे, फुलबति डहरिया, पार्वती सोनी, गोविंद वैष्णव, अजित साहू, घनश्याम चंद्रवंशी, गोपाल चंद्रवंशी, रफीक शाह, बिमलेश्वरी बारले, अंकिता जोशी, लता साहू, राज बाई, मनोज दुबे, राजेंद्र चंद्रवंशी, नंदराम पाटिल उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page