पंडरिया कुकदूर:-ग्राम पंडरीपानी के दो गरीब बैगा परिवार का नकदी,अनाज समेत पूरा घर जलकर खाक।

VIKASH SONI

पंडरिया कुकदूर:-ग्राम पंडरीपानी के दो गरीब बैगा परिवार का नकदी,अनाज समेत पूरा घर जलकर खाक

छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा से लगा ग्राम पंडरीपानी ग्राम पंचायत बिरहुलडीह में आगजनी का मामला सामने आया है ज्ञात हो कि पंडरीपानी निवासी रामसिंह बैगा वल्द मोतीलाल, दलसिंह बैगा वल्द मोतीलाल दोनों भाई का मकान मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है और जंगल के करीब है मध्य प्रदेश के जंगल में लगे आग ने दोनों भाइयों के मकान को अपने चपेट में ले लिया मौजूद पानी के स्रोत से आग बुझाने का भरपूर प्रयत्न किया। लेकिन आग काफी फैले रहने के कारण नहीं बुझ पाई।जिससे दोनों का मकान एवं उसमें रखे हुए सामग्री जलकर खाक हो गया जिसमें लगभग 6 क्विंटल धान, 10 क्विंटल कुटकी,पुरे परिवार का आधार कार्ड, राशन कार्ड ,बैंक पासबुक,9000 रूपया नगद,50 किलो ग्राम चांवल,कपड़ा, बर्तन इत्यादि सामाग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जिसकी सूचना थाना प्रभारी कुकदुर को दिया गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan Political Crisis Live Updates: इमरान सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान में क्या चल रहा है? जानें लाइव अपडेट्स

इमरान की सरकार गिरने के बाद उनके करीबियों के यहां छापेमारी भी शुरू हो गई और इमरान के देश छोड़कर जाने पर भी पाबंदी लग गई।

You May Like

You cannot copy content of this page