श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक पल, राममय हुआ समूचा जिला

Vishwaraj Tamrakar

सांसद संतोष पांडेय ने श्री राम मंदिर में की पूजा अर्चना

जिले के विभिन्न तीर्थ स्थल-मंदिरों में पहुंच कर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने की पूजा अर्चना

गोपीनाथ मंदिर में कलेक्टर, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने की पूजा—अर्चना

बच्चे, बूढ़े हर कोई भक्ति की अविरल धारा में डूबे रहे

खैरागढ़, 22 जनवरी 2024

अयोध्या में हुए श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक पल के अवसर पर जिला राममय हो गया। जहां सांसद संतोष पाण्डेय ने टिकारापारा स्थित श्री राम मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। वही खैरागढ़ के गोपीनाथ मंदिर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा सहित अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर जिले वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन के दौरान युवा, महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े हर कोई भक्ति की अविरल धारा में डूबे रहे। खासतौर पर बच्चें भजन—कीर्तन की धुनों पर जमकर झूमते रहे। इस दौरान प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आयेाजन की जमकर सराहना की। इस अवसर पर मंदिरों में हुए भक्तिमय कार्यक्रम व राम भजनों की प्रस्तुति से श्रोतागण राम भक्ति में झूमते नजर आए। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न तीर्थ स्थलों में सीधा प्रसारण कराया गया। इस दौरान प्रशासन ने चिंहित तीर्थ स्थलों में एलईडी व प्रोजेक्टर की व्यवस्था कर अयोध्या में चल रहे प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करा कर लोगों के उत्साह और भक्ति को दोगुना कर दिया। जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में किए गए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का अलौकिक लाइव प्रसारण देखा और प्रभु श्री राम के बालरूप के अलौकिक छवि का दर्शन किया। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि धम्मन साहू, रूपेंद्र रजक, विनय देवांगन एवं गणमान्य नागरिक टी के चंदेल, नरेंद्र सेन, आलोक श्रीवास, रामाधार रजक, विकेश गुप्ता, कमलेश कोठले, मदन देवांगन, राकेश गुप्ता, अजय जैन, अयाश सिंह उपस्थित थे

सुबह से झलक रहा था उत्साह

जिले में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से ही आमजन उत्साहित रहे। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में कलश यात्रा में प्रभु श्रीराम के जयकारे के बीच प्रभु राम, मां सीता, अनुज लक्ष्मण एवं महाबली हनुमान की वेशभूषा धारण किये हुए छात्र-छात्राएं विशेष आकर्षण का केन्द्र बने। प्रभु राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरा जिला मुख्यालय राममय हो गया। इस पावन दिवस पर नगर के सभी चौक-चौराहों को भगवा ध्वज से सुसज्जित किया गया था। वहीं विगत रात्रि से ही मुख्यालय के सभी मुख्य मंदिर भजन-कीर्तन से गुंज रहे थे।

राम भक्ति में सराबोर हुआ गांव-शहर

श्री राम जन्म भूमी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला विराजमान हुए इस अद्भुत, अलौकिक व अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने के लिए लोग सदियों से आतुर थे। अंततः आज वो शुभ घड़ी आ ही गयी। जिसे ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले के सभी विकासखंडों के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां अयोध्या से हुए लाइव प्रसारण को देखा गया तथा शहर एवं गांव के राम मंदिर समितियों द्वारा भी राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। शाम को दीपदान और दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नगर के नन्हे बच्चों ने रामचरितमानस के अंश से परिपूर्ण होकर रामलीला की जीवंत भक्तिमय भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे नगर की महिलाओं सहित अन्य इच्छुक लोग उत्साह पूर्वक शामिल हुए।

राम मंदिर पहुंचे सांसद पांडेय

राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय ने खैरागढ़ के टिकरापारा बाबा बर्फानीधाम स्थित श्री राम मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश, प्रदेश सहित जिला वासियों के लिए खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। सांसद संतोष पांडेय ने मंदिर परिसर में बैठकर भजन—कीर्तन भी किया। साथ ही एलईडी के माध्यम से सांसद श्री पांडेय ने अयोध्या श्री राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी देखा।

  • तीर्थ स्थल-मंदिरों में पहुंच कर कलेक्टर वर्मा ने की पूजा अर्चना

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले की विभिन्न तीर्थ स्थलों में मानस गायन सहित अन्य आयोजन हुए। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा खैरागढ़ स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर के अलावा प्राचीन शिव मंदिर, घिरघोली स्थित सिद्ध बाबा मंदिर, छुईखदान वार्ड नंबर 10 स्थित राम मंदिर, गंडई वार्ड नंबर 05 स्थित श्री राम मंदिर में मुख्य आयोजन किया गया। यहां कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा सहित अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर जिले वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन के दौरान युवा, महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े हर कोई भक्ति की अविरल धारा में डूबे रहे। खासतौर पर बच्चें भजन—कीर्तन की धुनों पर जमकर झूमते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए श्रीमती उत्तरा देवी साहू

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए श्रीमती उत्तरा देवी साहू विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए श्रीमती उत्तरा देवी साहू,सभापति उत्तरा देवी साहू के द्वारा भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्राम कुम्ही साहू मोहल्ला में प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । सभापति द्वारा नवधा […]

You May Like

You cannot copy content of this page