हिन्दू भाई की हत्या के आक्रोश में पूरा नगर रहा बंद, हिन्दू समाज में आक्रोश

हिन्दू भाई की हत्या के आक्रोश में पूरा नगर रहा बंद, हिन्दू समाज में आक्रोश
*पंडरिया _ बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बीरामपुर ग्राम में दो समुदाय के बीच विवाद हुई,लव जिहाद के मामले में बढ़ी विवाद के चलते एक हिंदू भाई को अपनी बहन की इज्जत के लिए आवाज उठाने की सजा मौत मिली, मुस्लिम समुदाय के लोग पुरे तयारी के साथ भुनेश्वर साहू को धार दार हथियार से मार दिया गया,सुमीत तिवारी जिला सह संयोजक बजरंगदल ने बताया कि इसी के विरोध में आज पूरे छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान था विश्व हिन्दू परिषद् व सर्व हिन्दू समाज द्वारा बंद का आह्वान हुआ था।
जिसमे जिले के सभी स्थानों मुख्य केंद्र पर बंद को पूर्ण समर्थन मिला व्यापारियों ने आगे आकर स्वस्फूर्त इस घटना के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दिया और बंद को सफल बनाया, इस घटना में जो जो अपराधी है उनको कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में उठ रही है इस बंद को विहिप के साथ साथ भाजपा व सर्व हिन्दू समाज के विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ।
जिसमे भाजपा व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू व नरोत्तम साहू,सांसद प्रतिनिधि रितेश सिंह,शैलेंद्र साहू, मनमोहन साहू,प्रियेश शुक्ला, रामकुमार यादव, वीरेंद्र शर्मा, पद्मराज टंडन,कल्याण सिंह, कुलदीप सिंह, चंद्रकुमार सोनी, तेज प्रकाश तिवारी,व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष जैन सहित सभी वरिष्ठ कनिष्ठ युवा पूरे ताकत के साथ सड़क पर उतर कर नगर में इस विषय को अपना विरोध प्रदर्शन व मृतक हिंदू भाई को श्रद्धांजली अर्पित किया।*