छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांवों में पहुंचा हाथी दल : पंडरिया के पहाड़ी ग्राम तेलियापानी पहुंचा हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण

सूचना के बाद विभाग की टीम पहुंची गांव में

कवर्धा। पंडरिया के पहाड़ी तेलियापानी पहुंचा हाथियों का दल। बीते महीनों में उत्पात मचाने के बाद हाथी एक बार फिर वापस कवर्धा लौट आए हैं. जिले के आखिरी छोर और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित पंडरिया ब्लॉक के तेलियापानी धोबे ग्राम पर आज सुबह से ही जंगली हाथियों का दल आ पहुंचा जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए और वन विभाग को सूचना दिया गया।

सूचना के बाद विभाग की टीम पूरी तैयारी कै साथ आकर मोर्चा संभाल लिया। गांव वाले पूरा काम छोड़कर जान माल की सूरक्षा में लगे रहे। हाथियों ने किसानों की बाडी में लगे मक्का को नुकसान पंहुचाया, पूरा मक्का को खा गए। वन विभाग एवं ग्रामीणों की टीम उसे एमपी बार्डर की ओर खदेडने में सफल रहे।
बीते महीने हाथियों के दल ने मचाया था उत्पात : कुछ महीने पहले हाथियों के इसी दल ने डरिया और बोड़ला ब्लॉक के कई गांवों में मकान तोड़े थे। अनाज बर्बाद करने के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया था. अब ये हाथी वापस लौट आए हैं।जिससे ग्रामीणों में दहशत है।

