मनवा कुर्मी समाज का चुनाव 31 को, सामाजिक सरगर्मी तेज


दुर्ग। आगामी 31 अक्टूबर को राज्य के अग्रणी मनवा कुर्मी समाज के महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचन होना है। इन पदों पर सामाजिक सेवा के लिए उत्सुक समाज के सदस्य चुनाव में भाग ले रहे है। चुनाव के लिहाज से सरगर्मी तेज है। अंतर सामाजिक चुनावी समीकरण निर्माण की प्रक्रिया जोरो से चल रही है। केंद्रीय अध्यक्ष के साथ ही मनवा कुर्मी समाज के दसों राज के प्रधान का चुनाव इसी दिन होना है।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज के इन महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने वाले व्यक्तित्व का परीक्षण और मूल्यांकन समाज के मतदाता कर रहे है। समाज को सही गति, दिशा और सामाजिक मूल्यों तथा परंपरा को बनाये रखते हुए,इस नए दौर में कदम से कदम मिलाकर चलने की सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति कौन प्रत्याशी है, सभी विचार कर रहे हैं।
अमेरिकन फिलास्फर थोरो ने कहा था, विकासपरक सोच की उत्पत्ति अनुभव और शिक्षा से ही सम्भव है,परंतु वर्तमान में धन की महत्ता इस पवित्र सामाजिक निर्वाचन को दूषित करता है।
सामाजिक निर्वाचन में ऐसी किसी भी गलत परम्परा को रोकना सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने के जरूरी है। तात्कालिक लाभ को न देखते हुए समाज के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दूरगामी निर्णय सभी को लेना है, समाज के लोग यह अच्छे से जानते हैं। एक अग्रणी समाज होने के नाते भी समाज के मतदाताओं का नैतिक कर्तव्य है कि अन्य समाजो के लिए सकारात्मक मिशाल प्रस्तुत करें।सामाजिक निर्वाचन को दलगत राजनीति से दूर रखते हुए पवित्र परंपरा का निर्वहन करे। बिना किसी पक्षपात और निर्भयता से समाज को सुदृण करने वाले गुणों को आत्मसात करने वाले व्यक्तियों का चुनाव करें।
सामाजिक सदस्य होने के नाते मनवा कुर्मी समाज के लोग भलीभांति वाकिफ हैं और सभी का नैतिक दायित्व भी है कि आने वाली पीढ़ियों को आधुनिकता के साथ समाज के रीतियों और परंपराओं से अवगत कराएं।समाज को मजबूत करने वाले बातो को अपनाएं और समाज को व्यवस्थित करने में अमूल्य योगदान दें।
31 अक्टूबर, रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए निर्वाचन अधिकारी तय कर लिए गए है। चुनाव ठीक असेम्बली की तर्ज पर होगा। आचार संहिता भी जारी किया गया है। प्रत्येक क्षेत्र में पोलिंग बूथ बनाये गए है।