जिले को जल्द मिलेगा व्यापम परीक्षा केन्द्र का दर्जा— कलेक्टर


जिला प्रशासन द्वारा 17 मई 2023 को भेजा जा चुका है प्रस्ताव

खैरागढ़, 07 मार्च 2024//
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने छत्तीसगढ़ व्यापम के चेयरमेन मनोज कुमार पिंगुआ से मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश, भर्ती एवं पात्रता परीक्षाओं के जिले में आयोजन के सम्बन्ध में कतिपय मीडिया में चल रही खबरों को लेकर चर्चा की है। उन्होंने चर्चा के दौरान उन्हें बताया है कि जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रक छतीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को सहमति पत्र 17 मई 2023 को भेजी जा चुकी है। जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू एवं समन्वयक के लिए रानी रश्मि देवी महाविद्यालय प्राचार्य जितेन्द्र कुमार सांखरे का नाम छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश, भर्ती एवं पात्रता परीक्षाओं के आयोजन हेतु नाम प्रस्तावित है।
व्यापम चेयरमेन पिंगुआ ने कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को आश्वासन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए किए जा रहे वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया और भविष्य में आयोजित परीक्षाओं के लिए केसीजी को केंद्र के रूप विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को आस्वस्थ किया है कि जल्द ही मंडल की परीक्षाओं के लिए जिले को केंद्र के रूप में विकल्प में रखा जाएगा। जिले में परीक्षा केंद्र खुल जाने से जिले परीक्षार्थियों को राहत मिल जाएगी। उन्हें दूसरे जिले में जाकर परीक्षा दिलाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।




