वैश्विक कोरोना माहामारी से बचने स्कूली बच्चों को किया गया मास्क वितरण,बिहड इलाके के स्कूली बच्चो में पण्डरिया पुलिस द्वारा किया गया स्कूली गणवेश का वितरण

वैश्विक कोरोना माहामारी से बचने स्कूली बच्चों को किया गया मास्क वितरण,बिहड इलाके के स्कूली बच्चो में पण्डरिया पुलिस द्वारा किया गया स्कूली गणवेश का वितरण
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डां0लाल उमेंद सिंह व अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के दिशा-निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार वेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव द्वारा दिनांक 11.01.2022 को पंडरिया थाना क्षेत्र के अन्तिम सीमा में बसे विशेष पीछडी जनजाति बैगा बाहुल्य ग्राम बकेला पहुंचकर शाला विहीन विद्याध्यन कर रहे स्कूली बच्चों के बीच पहूंचकर स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण कर हैसला बढाया गया । इसी कडी में आज दिनांक 12.01.2022 स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पण्डरिया के शाला प्रांगण मे स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के जंयती की सुभकामनायें देते हुये थाना प्रभारी पण्डरिया निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा जयंमी मनाये जाने के संबंध में प्रकाश डालते हुये बताया बच्चे का सर्वागीण विकास पढाई शाला के अनुशासन गुरूजनों से उत्तम सदव्यवाहर से ही होता है । 12 जनवरी को मनाने की एक खांस वजह यह कि उसी दिन विश्व प्रसिद्ध व्यक्तित्व के धनी स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस का दिन देश के उन युवाओ को समर्पित एक खांस दिन है जो भारत के लिये एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं । स्वामी जी के आर्दश सिद्धांतों को अमल में लाने युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति बने की प्रेरणा दिया गया । इस अवसर पर पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को वैश्विक महामारी से बचाने मास्क का वितरण भी किया गया ।