ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पोलमी – मनरेगा के तहत बन रहे सड़क से गांवों की दूरी होगी कम


पोलमी- मनरेगा के तहत चल रही मिट्टी सड़क निर्माण कार्य भंगीटोला से लूडुटोला तक लगभग 800 मीटर की सड़क निर्माण कार्य से मजदुरो मे खुशी की लहर देखने को मिल रहा है बहुत दिनो से रोजगार न मिलने से हो रही थी आर्थिक परेशानी से राहत मिलने से खुश दिख रहे मजदूर साथ ही साथ पोलमी भंगीटोला से लुडुटोला आने जाने वाले सड़क नही होने से हो रही थी परेशानी अब होगी दुर भंगीटोला से लुडुटोला जाने मे अब मिलेगा सुविधा भंगीटोला से लुडुटोला जाने वाले लोग आसानी से जा सकते हैं लुडुटोला से नेउर के रास्ते और नेऊर से लुडुटोला के रास्ते पोलमी भंगीटोला सीधे आ सकते हैं साथ ही पहले नेऊर, दमगढ़ 11-12 किमी कुकदूर होते जाते थे वह अब 5 किमी की दूरी कम हो जाएगा।
