जन चौपाल के माध्यम से बंद किये जा रहे मनरेगा योजना ग्रामीणों तक पहुँचाई गई

जन चौपाल के माध्यम से बंद किये जा रहे मनरेगा योजना ग्रामीणों तक पहुँचाई गई
पंडरिया ब्लॉक के ग्राम खैरडोंगरी में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को बंद हो रही मनरेगा योजना की जानकारी दी गई। इस जन चौपाल के माध्यम से गांव के गरीब मजदूरों, किसानों एवं आम वर्ग के लोगों को मनरेगा योजना से जोड़ने का कार्य किया गया।
चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार, मजदूरी, पात्रता एवं कार्य प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। लंबे समय से योजना का फायदा मजदूरों को मिल रहा था जो लोग इससे वंचित न रह जाए, उन्हें पुनः जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मनरेगा प्रभारी चोवा राम साहू पूर्व उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी कवर्धा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि मनरेगा योजना का लाभ हर जरूरतमंद मजदूर, किसान और आम नागरिक तक पहुँचे। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा को बंद कर मजदूरों के अधिकार को खत्म कर रही है कांग्रेस पार्टी आगे भी इसी तरह जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
डोमन मरकाम मंडल अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छीरपानी/दुल्लापुर घनश्याम साहू जिला महामंत्री जिला कांग्रेस,शरद बांगली पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सह.लोहारा, ललित धुर्वे मंडल अध्यक्ष कुई कुकदूर,बाबूलाल साहू ब्लॉक महामंत्री पंडरिया,कलेश साहू सेक्टर प्रभारी छीरपानी,कन्हैया यादव सेक्टर प्रभारी दुल्लापुर,जीवन सिंह राठौर पूर्व जनपद सदस्य,योगेंद्र साहू मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस,कमलेश निर्मलकर(युवा नेता),उदित सिंह,उदय साहू,संजय श्याम मीडिया प्रभारी मंडल दुल्लापुर,राजकुमार मरावी,चंद्रशेखर साहू, होरीलाल जायसवाल, संतोष साहू, मुन्ना जायसवाल, दुर्योधन मरकाम, राजेश मरकाम, श्यामलाल निषाद, मुकेश साहू, रूपेंद्र साहू, राधे साहू, गेंदालाल पोर्ते, तीतरा चेचाम, सुरेश एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।


