प्रधानमंत्री अवार्ड पर भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने ली वर्चुअल बैठक


बैठक में केंद्र से विभागीय अधिकारियों, राज्यों के मुख्य सचिव सहित जिले के कलेक्टर्स हुए शामिल

जिला कार्यालय के वीसी रूम से कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, 09 फवरी 2024
भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, नई दिल्ली ने राज्यों के मुख्य सचिव की उपस्थिति में उत्कृष्ट लोकप्रशासन 2023 हेतु प्रधानमंत्री अवार्ड के संबंध में वर्चुअल बैठक लेकर निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यालय के वीसी रूम से कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री अवार्ड की श्रेणी और नामांकन के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
उत्कृष्ट लोकप्रशासन 2023 हेतु प्रधानमंत्री अवार्ड पर भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने अवार्ड की श्रेणी और नामांकन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि उत्कृष्ट लोकप्रशासन हेतु प्रधानमंत्री अवार्ड में निर्धारित श्रेणी के अनुसार नामांकन प्रत्येक जिले के लिए आवश्यक है। इस संबंध में शीघ्र नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने निर्देश दिए गए। वीसी के बाद कलेक्टर वर्मा ने दिए गए निर्देशों का जिले में पालन करते हुए समयावधि में नामांकन के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, एडीएम डीएस राजपूत, उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, जिला उद्यानिकी अधिकारी रविन्द्र मेहरा सहित ईडीएम मिथलेश ठाकुर उपस्थित थे।