कवर्धा पंडरिया:- कुकदुर क्षेत्र के ग्राम बिराइनबाह के चितवा तालाब रोड़ किनारे महिला की शव मिला।

कवर्धा पंडरिया:- कुकदुर क्षेत्र के ग्राम बिराइनबाह के चितवा तालाब रोड़ किनारे महिला की शव मिला।

पंडरिया कुकदुर:- दिनांक 10/6/24 को शाम 4 बजे थाना कुकदुर क्षेत्र के ग्राम बिराइनबाह के चितवा तालाब रोड़ किनारे महिला की शव मिलने पर थाना कुकदुर पुलिस द्वारा 00/24 धारा 174 जा फौ कायम कर जांच में लिया गया है। अज्ञात महिला के शव की पहचान अज्ञात मृतिका का विवरण इस प्रकार है उम्र 28 _30 साल रंग सावली है। ऊंचाई लगभग 5 फीट है। पहनावा फिरोजी रंग का घाघरा चोली पहनी हुई है । दोनो हाथ में पीला गुलाबी रंग की चूड़ी व दोनो पैरो मे काले रंग की धागा, दोनो पैरो मे बाजारू पायल, गले मे बाजारू मंगल सूत्र, पहनी हुई है, सिर के बाल में गेटिस रबर लाल रंग का, नीले रंग क्लेचर बाल में पहनी हुई है ।। महिला का बदन दोहरा है बाल काले भूरे रंग का है। शव लगभग 24 घंटे पुरानी लग रही है। यदि आपके पास ऊपर लिखी गई मृत व्यक्ति महिला के सम्बन्ध मे कोई जानकारी या किसी रिश्तेदार के बारे में जानकारी है तो कृपया मो.नम्बर थाना प्रभारी कुकदुर 7987547241, कंट्रोल कबीरधाम मोब नम्बर 9479192499 । से संपर्क करने की अपील थाना प्रभारी कुकदूर द्वारा किया गया हुआ ।ताकि परिवार वालो को अपने परिवार के सदस्य को पहचान करने में समस्या न हो।


