World
दलाईलामा ने कोरोना को लेकर कह दी चीन को खरी बात, परमाणु हथियारों के खिलाफ एकजुट रहें लोग

Dalai Lama on Nuclear Bomb and Corona: तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने दुनिया भर में कोरोना फैलाने के लिए चीन को निशने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की उत्पत्ति चीन से हुई। इसके बाद ही यह पूरी दुनिया में फैला। बौद्ध आध्यात्मिक नेता ने कहाकि यह महामारी काफी गंभीर है और लोगों के लिए चिंताजनक है।