ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा:कलेक्टर जनदर्शन में उमड़ी आवेदकों की भीड़ प्रत्येक सोमवार को आयोजित होगा जिला और अनुविभाग स्तर पर जनदर्शन।

कलेक्टर जनदर्शन में उमड़ी आवेदकों की भीड़ प्रत्येक सोमवार को आयोजित होगा जिला और अनुविभाग स्तर पर जनदर्शन

कवर्धा, 15 नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज सोमवार को जनदर्शन कार्यक्रम के तहत जिले के आमजनों की मांग, शिकायत और समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित कर इसके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के बोडला, पंडरिया, सहसपुर लोहारा और कवर्धा विकासखण्ड के ग्रामीणों, किसानों, निःशक्तजन अन्य आवेदको से रूबरू हुए। जनदर्शन में 33 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर के साथ जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित उद्यानिकी अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी, श्रम अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान से आमजनों को इनके संक्रमण से बचाव व रोकथाम को विशेष ध्यान में रखते हुए जनदर्शन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा था। राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम अब प्रत्येक सोमवार को पुनः कलेक्ट्रोरेट कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
कबीरधाम जिले में आमजनों के लिए कलेक्टर जनर्दशन प्रत्येक सोमवार शाम 4 बजे से 6 बजे तक निर्धारित है। इसी प्रकार समस्त विभागीय अधिकारी भी प्रति सोमवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक जनदर्शन कर आमजनों की समस्याएं सुनेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>