ओलावृष्टि से खराब हुई थी फसल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से किसानो को मिलने लगा बीमा क्लेम की राशी ( क्षतिपूर्ति)

ओलावृष्टि से खराब हुई थी फसल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से किसानो को मिलने लगा बीमा क्लेम की राशी ( क्षतिपूर्ति)

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयास से किसानो को मिलने लगी राहत ,बे मौसम बरसात से खराब हुआ था रवि फसल
बीमा कराने से रह गए किसानो को , को आर बी सी 6-4 के तहत जल्द मिलेगा मुआवजा –
कवर्धा –बीते कुछ महीनो में बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के किसान बेहद परेशान थे . कवर्धा जिले के किसान भी इस बे मौसम बरसात की मार झेल रहे थे . जनवरी फरवरी एवं मार्च माह में हुए ओलावृष्टि ने रवि फसल चना ,गेहूं के साथ साथ सब्जिओं को भी नुकसान पहुचाया था .किसानो के परेशानी को देखते हुए सरकार ने मुआवजा देने की बात कही थी .
किसान के मितान कहे जाने वाले स्थानीय विधायक छत्तीसगढ़ सरकार में संवेदनशील उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किसानो को इस परेशानी से जल्दी निजात दिलाने के लिए जिले के अधिकारियो को निर्देशित किया था . जिन किसानो ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया है उनका बीमा क्लेम राशि अतिशीघ्र जारी किया जाए .वही ऐसे किसान जिन्होंने बीमा नहीं कराया है उनके खेतो में जाकर राजस्व अमला सर्वे कर प्रभावित प्रत्येक किसान को मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिलाया जाए .
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयाशो से जिले में फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित तकरीबन 6928 किसानो का जिनका जनवरी में फसल खराब हुआ था बीमा राशि 6 करोड़ 65 लाख जारी किया जा चूका है . वही फरवरी माह में प्रभावित बीमित 1213 किसानो को 1 करोड़ 93 लाख की राशी जारी किया जा चूका है . माह मार्च में प्रभावित 3362 किसानो को 2 करोड़ 69 लाख रूपये का क्लेम दिया जा चूका है .वहीं मार्च माह में प्रभावित जिले के बीमित किसानो में 9119 किसान को क्लेम मिलना शेष है . शेष किसानो को जिनका बीमा क्लेम नही मिला है उन्हें 31 मई के पहले लगभग 15 करोड़ 77 लाख रूपये की राशि जारी होना तय माना जा रहा है .
किसानो के प्रति संवेदनशील राज्य के विष्णुदेव सरकार के निर्णय से जिले के फसल बीमा करा चुके किसानो को दोहरा लाभ मिलेगा . इन्हें शासन के नियमानुसार आर बी सी 6-4 के तहत मुआवजा राशी भी दिया जायेगा वही ऐसे किसान जिनका बीमा नही है उनको केवल आर बी सी 6-4 के तहत मुआवजा राशी प्रदान किया जायेगा .
जिले के बे मौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 66769 किसानो को आर बी सी 6-4 के तहत लगभग 41 करोड़ 51 लाख रूपये मुआवजा राशि जारी किया जाना है जिनमे लगभग 10 करोड़ की राशी किसानो को जारी किया जा चूका है शेष मुआवजा बहुत जल्द किसानो को दिया जाएगा .
इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा मुआवजा क्षतिपूर्ति राशि समय सीमा में दिया जा सके तब इसका महत्व बढ़ जाता है .उन्होंने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव जी की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार किसानो के प्रति संवेदनशील है .पूरा प्रयास रहेगा क्षतिपूर्ति के लिए चिन्हित शेष किसान जिन्हें किन्ही कारणों से अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है उन्हें जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति राशि मिल जाये .