पंडरिया:बेजुबाँ समिति द्वारा उपचार कर ठीक किए गौ माता को मानसिक रोगी ने जान से मारा।

बेजुबाँ समिति द्वारा उपचार कर ठीक किए गौ माता को मानसिक रोगी ने जान से मारा।

पंडरिया
- बेजुबाँ सेवा समिति लगातार मूक प्राणियों की उपचार करते हुए पिछले डेढ़ वर्षो से लगी हुई है, वही इनकी समिति सुरुवात के समय तहसील चौक से ट्रक दुर्घटना में पैर टूटे हुए बछिया को लाया था और 1 वर्ष तक उपचार कर उसे 15 दिन पहले छोड़ा था। पंडरिया शुरू से मानसिक रोगियों से परेसान रही है पर एक व्यक्ति जो नगर का ही निवासी हैं नशे की लत से मानसिक स्थिति बिगड़ी है उन्होंने कई गौमाताओं को पत्थर व हाथों से मार कर जान ले चुका है समिति के द्वारा पूर्व में भी इसका शिकायत कर पागल खाना भेज चुका है पर वहां से आते ही यह फिर गायों को मारने लगता है सुमीत तिवारी ने बताया इस बार की जो बछिया को आज मारा गया है उसको मौत के मुह से डॉक्टर व साथियों द्वारा वर्षो के मेहनत से निकाला गया था और आज इस तरह उसको पागल द्वारा मारने का ख़बर हम सबको बहुत दुख पहुचा है, हम थाना प्रभारी से बात कर उस पागल का उचित व्यवस्था करवाने की बात करेंगे।