शुद्ध पेयजल देने का वादा करने वाला निगम प्रशासन शहर की जनता को गंदा, पीला एवं दूषित पानी पिला रहे हैं – शिव वर्मा


राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि निगम प्रशासन की उदासीनता के चलते शहर की जनता को गंदा, पीला, तथा दूषित पानी पिला रहे रहे हैं । अभी वर्तमान में शहर के सभी क्षेत्रों में गंदा पानी पीला कलर तथा प्रदूषित पानी को लेकर शहर के लोगों मे निगम के प्रति भारी आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि टंकी सफाई के नाम से शहर की जनता को परेशान कर रहे हैं। बरसात में भी पानी के लिए लोग परेशान हैं वहीं दूसरी ओर एक दूसरे के ऊपर गंदा पानी के लिए आरोप लगा रहे हैं। हर दो-तीन महीने में गंदा पानी का शिकायत लगातार बना हुआ है कभी मोहरा प्लांट से या कभी अमृत मिशन के पाइप लाइन से या टंकी सफाई नहीं होने का भी बहाना बनाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही सभी टंकी कि सफाई किया गया था। फिर टंकी सफाई के नाम से लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है आए दिन शहर में गंदा पानी दूषित पानी तथा अमृत योजना के तहत पाइप लाईन का विस्तार मैं भी पुराने पाइप लाईन को भी क्षति पहुंचाते और पाइप लाइन को ठीक किए बिना गड्ढे को बंद कर देते हैं। अभी वर्तमान में नदी का पानी भी हरा हो गया है ऐसी स्थिति में फ्लोरिंग ब्लीचिंग तथा एलम की मात्रक बढ़ानी चाहिए। वर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन अति शीघ्र गंदा पानी रोकने के लिए उचित कदम उठाकर शहर की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं।