ChhattisgarhKabirdham

पेट्रोल-डीजल की बेतहासा मूल्य वृद्धि से बढ़ी महंगाई के विरोध में बोड़ला ब्लाॅक के कांग्रेसियों ने शुक्रवार को पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया

पेट्रोल-डीजल की बेतहासा मूल्य वृद्धि से बढ़ी महंगाई के विरोध में बोड़ला ब्लाॅक के कांग्रेसियों ने शुक्रवार को पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया

केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से बेकाबू हो रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पितांबर वर्मा

बोड़ला : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में पेट्रोल पंपों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शनों के दौरान पेट्रोल-डीजल-रसोई व गैस की कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि, अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और सभी जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से आम जनता को हो रही परेशानियों की तरफ मोदी सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।

बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा के नेतृत्व में आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के द्वारा मां भारती पेट्रोल पंप के सामने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवम बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत के विरोध में धरना प्रदर्शन कर नरेंद्र मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री के विरोध नारा बाजी किया गया

आर्थिक स्थिति पूरी तरह बदहाल,भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बीते पांच साल के उच्चतम स्तर पर हैं : पीताम्बर वर्मा

पीताम्बर वर्मा ने कहा कि आज 2021 में कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद भी एवं कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल का उपयोग कम होने के पश्चात भी इनकी कीमत में 100₹ से ऊपर से अधिक बढ़ोतरी कर दिया गया है सरकार की नियत को शंका के घेरे में खड़ा करता है पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों के बढ़ने की वजह अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की बढ़ी क़ीमत को बताया जा रहा है इसके अलावा डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये में जारी गिरावट भी इसकी एक वजह है.
भाजपा के लोग जब विपक्ष में थे और जब पेट्रोल डीजल की कीमत में ₹1 की बढ़ोतरी हो जाती थी तो वह सड़क पर निकल आते थे और प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजा करते थे परंतु आज जब पेट्रोल की कीमत ₹100 से अधिक हो चुकी है। तब भी वह चुप्पी साधे बैठे हैं देश की जनता महंगाई के बोझ तले दबा जा रहा है परंतु मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री के कान में जूं तक तक नहीं रेंग रही।

अगर इन कीमतों से टैक्स निकाल दिया जाए तो कीमत कम हो जाएगी. केंद्र सरकार ने सभी आवश्यक सामग्रियों पेट्रोल डीजल खाद्य सामग्री खाद्य तेल इन सब पर आवश्यकता से अधिक टैक्स बढ़ा दिया है जिसकी मार देश की जनता भुगत रही है केंद्र सरकार को अब नींद से जाग जाना चाहिए। और देश के परेशान जनता को सभी प्रकार के बड़ी महंगाई में कमी करके राहत पहुंचाने का कार्य करना चाहिए अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने पूरे टीम के साथ ऐसा ही सरकार का विरोध करते रहेगी उनके द्वारा हमारी मांगों को पूरा न किए जाने की स्थिति में दिल्ली में जाकर भी केंद्र सरकार के खिलाफ धरना कर उसे घेर कर अपनी बात और जनता की समस्या का हल मनवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उक्त कार्यक्रम में शामिल पीताम्बर वर्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोड़ला, अमरसिह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा, श्रीमति सावित्री रामचरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला , शमसाद बेगम सभापति नगर पंचायत बोड़ला,बोड़ला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृतिका कश्यप, डकोर चंद्रवंशी, मन्नू चंद्रवंशी, छबि वर्मा जिला सचिव, अमित अवस्थी जिला महामंत्री, परमेश्वर मानिकपुरी, धनराज वर्मा, नरेंद्र चंद्रवंशी, नारद चंद्रवंशी, सूरज वर्मा, दीपक मागरे,अमित वर्मा,गोरेलाल चंद्रवंशी ,प्रमोद वर्मा, राजेंद्र साहू, ओमप्रकाश शर्मा, विसर्जन धुर्वे, रामचरण साहू, संतोष अवस्थी, भरत सोनकर, छोटू वर्मा, पवन चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी, तिलोकी लहरे, अश्वनी वर्मा,एव्ं अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी एव्ं कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page