वनांचल समुंदपानी में स्कूल का हाल बेहाल बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़।

वनांचल से विश्वराज ताम्रकार /ओमकेश (रिंकू) पाण्डे की रिपोर्टिंग

ग्राम पंचायत समुंदपानी (साल्हेवारा)
समुंदपानी के सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंग मरकाम ने बताया कि कक्षा एक से कक्षा पांच तक जहाँ स्कूल लगता है वह स्कूल का रिपेरिंग मरम्मद के लिए शासन द्वारा राशि स्वीकृत हुआ । पर ठेकेदार के मनमानी सामने आया ठेकेदार के द्वारा स्कूल के छत को तोड़ कर छोड़ दिया गया और वह लगभग एक वर्ष होने जा रहा और वहाँ किसी प्रकार का भी कार्य नहीं किया जा रहा है
सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह मरकाम ने कहा,की ग्राम पंचायत समुंदपानी का आश्रित ग्राम निजामडीह का भी यही हाल है अगर ठेकेदारों के पास पैसा नहीं रहता और कार्य करने का अनुभव नहीं रहता तो स्कूल बनाने या मरम्मत करवाने का टेंडर क्यो लिया जाता है । स्कूल का छत को तो नही तोड़ना चाहिए था।इससे पहले कम से कम बच्चें जैसे भी स्कूल में अपने पढ़ाई तो करते थे।
वहीं सरपंच प्रतिनिधि द्वारा यह जानकारी दिया गया कि व्यवस्था के तहत गांव के ही एक मकान में झिल्लिया लगाकर उनके घर में पढ़ाई कराया जा रहा है। शाशन /प्रशासन को इस विषय मे संज्ञान लेना अति आवश्यक है जिससे बच्चों की भविष्य को अंधकार मय होने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत बकरकट्टा में ANM एवं स्टॉप की कमी के कारण परेशानियों से जूझ रहे ग्रामवासी

राजेश हिरवानी RMA से जानकारी प्राप्त हुआ की बकरकट्टा में ANM एवं स्टॉप की कमी होने के वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । राजेश हिरवानी का कहना है कि हम चाह कर भी ग्रामवासियों को उचित उपचार व अन्य सुविधाएं नहीं दे पा रहे । […]

You May Like

You cannot copy content of this page