वनांचल हाल समुंदपानी में स्कूल का हाल बेहाल बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़।

वनांचल से ओमकेश (रिंकू) पाण्डे की रिपोर्टिंग


वनांचल ग्राम पंचायत समुंदपानी
समुंदपानी के सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंग मरकाम ने बताया कि कक्षा एक से कक्षा पांच तक जहाँ स्कूल लगता है वह स्कूल का रिपेरिंग मरम्मद के लिए शासन द्वारा राशि स्वीकृत हुआ । पर ठेकेदार के मनमानी सामने आया ठेकेदार के द्वारा स्कूल के छत को तोड़ कर छोड़ दिया गया और वह लगभग एक वर्ष होने जा रहा और वहाँ किसी प्रकार का भी कार्य नहीं किया जा रहा है
सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह मरकाम ने कहा,की ग्राम पंचायत समुंदपानी का आश्रित ग्राम निजामडीह का भी यही हाल है अगर ठेकेदारों के पास पैसा नहीं रहता और कार्य करने का अनुभव नहीं रहता तो स्कूल बनाने या मरम्मत करवाने का टेंडर क्यो लिया जाता है । स्कूल का छत को तो नही तोड़ना चाहिए था।इससे पहले कम से कम बच्चें जैसे भी स्कूल में अपने पढ़ाई तो करते थे।
वहीं सरपंच प्रतिनिधि द्वारा यह जानकारी दिया गया कि व्यवस्था के तहत गांव के ही एक मकान में झिल्लिया लगाकर उनके घर में पढ़ाई कराया जा रहा है। शाशन /प्रशासन को इस विषय मे संज्ञान लेना अति आवश्यक है जिससे बच्चों की भविष्य को अंधकार मय होने से बचाया जा सके।