कवर्धा अंतर्गत शिवाजी कॉलोनी में भी रोड की स्थिति बेहद खराब है। आलम यह है कि वर्षो से लोग इसी बदहाल सड़क से गुजर रहे हैं और परेशानियों का सामना कर रहे हैं।


कवर्धा। विकास के लिए एक ओर सड़क को जरूरी माना जाता है. कहते हैं कि सड़क अपने साथ विकास लेकर आती है लेकिन नगर पालिका कवर्धा अंतर्गत शिवाजी कॉलोनी में भी रोड की स्थिति बेहद खराब है। आलम यह है कि वर्षो से लोग इसी बदहाल सड़क से गुजर रहे हैं और परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब हो रहे हैं। आपको बता दें कि यह रोड सांसद संतोष पांडे के घर के सामने की है। लोगों का यह कहना है कि जब सांसद के घर के सामने का रोड ही जर्जर हो तो आम गली की सड़कों की बात ही अलग है। अब तो आलम यह है कि इस सड़क से गुजरने में भी डर लगता है। पूरी सड़क उखड़ चुकी है, जिसकी वजह से हादसे होने का खतरा बना रहता है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।
क्या बोले लोग
सड़क की स्थिति खासी खराब है। जिम्मेदारों को तुरंत सड़क निर्माण की तरफ ध्यान देना चाहिए, जिससे जनता को राहत मिल सके। उम्मीद है कि जल्द काम शुरू होगा।