पंडरिया विकासखंड में शिक्षा की स्थिति बेहद ख़राब

पंडरिया विकासखंड में शिक्षा की स्थिति बेहद ख़राब



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पडरिया के कार्यकर्ताओं ने पडरिया विकासखंड स्थित स्कूल महाविद्यालयों में व्याप्त मुलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए सौंपा ज्ञापन।

ज्ञात हो कि पंडरिया का अधिकांश हिस्सा वनांचल है जहां विशेष बैगा जनजाति निवासरत है। दुर्भाग्य की बात है कि कुई कुकदूर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना के लिए वर्ष 2018 में भूमि एवं राशि स्वीकृत हुए परन्तु आज की स्थिति की बात करें तों महाविद्यालय की स्थापना तों हुई है परन्तु महाविद्यालय का भवन नहीं बन पाया है।कुई में ही जनजाति विद्यार्थियों के लिए बने आश्रम विगत 04 वर्षों से खंडहर पड़े हुए हैं।उसे विभाग को वर्तमान तक हैडओवर नहीं किया गया है। जों प्रशासन के जनजाति विरोधी रवैए को दर्शाता है।

जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि 1982 से इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पडरिया की स्थापना हुई है। लेकिन आज देखेंगे तों हैरान हो जाएंगे हाई स्कूल से भी छोटी बिल्डिंग में पढ़ाई करने को मजबूर हैं विद्यार्थी। यहां स्नातकोत्तर में विज्ञान की एक भी कक्षाएं संचालित नहीं होती जिसके कारण पंडरिया क्षेत्र के विद्यार्थियों को पंडरिया छोड़ रायपुर बिलासपुर मुंगेली स्नातकोत्तर के लिए जाना पड़ता है।


नगरमंत्री कृष्णा साहू ने बताया कि बाउंड्री वॉल की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थी अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं।सरकार दावा करती रही की विद्यार्थियों को आवागमन के लिए यात्री बसों निशुल्क यात्रा परन्तु युवाओं से छलावा बस मात्र हों रहा है।

पंडरिया विकासखंड में 02 विकासखंड शिक्षा अधिकारी आखिर क्या कारण है जों 01 बी ओ को स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है।यह वही विकासखंड है जहां ऐसे भी विद्यालय है जहां 01 भी शिक्षक नहीं है। अधिकारियों के सुस्त रवैया के कारण पुरा शिक्षा व्यवस्था अधर में लटका हुआ है‌।


प्रदेश सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी जी छात्र नेता राकेश चन्द्राकार प्रदेश कार्यकारणी सदस्य तुलसी यादव ,मिथलेश साहू ,नगरमंत्री कृष्णा साहू राकेश बघेल रोशनी, अजय साहू, बिट्टू बंजारे,खेमलाल, नवधेश साहू ,थानेश , अजय निषाद ,चमन निर्मलकर, हिरेंद्र, मानस, संदीप विक्की, पुरुषोत्तम, प्रशांत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध संबंध के चलते भाई,भाई का बना जान का दुश्मन भाभी से अवैध संबंध के चलते रास्ते से हटाने भाई की गला दबाकर हत्या

रिश्तों को किया शर्मसार अवैध संबंध में चलते भाई, भाई का बना जान का दुश्मन भाभी से अवैध संबंध के चलते रास्ते से हटाने भाई की गला दबाकर हत्या कुकदुर 11.03.2024 थाना कुकदुर के बिरसु राम पिता पंचम सैयाम उम्र 33 साल साफिन बांगर की मृत्यु तो जाने की सूचना […]

You May Like

You cannot copy content of this page