कलेक्टर ने जनपद पंचायतों का निरीक्षण कर महतारी वंदन योजना के तहत ऑनलाइन पंजीयन कार्य की जानकारी ली


-कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने खैरागढ़ व छुईखदान जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

खैरागढ़, 07 फरवरी 2024//

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आज शनिवार को खैरागढ़ एवं छुईखदान जनपद पंचायत का निरीक्षण कर महतारी वंदन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने दोनों जनपद पंचायत में राज्य शासन की नवीनतम महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन पंजीयन कार्यों को लेकर जानकारी प्राप्त की। वही ऑनलाइन पंजीयन कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर वर्मा ने ऑफलाइन फॉर्म लेने के अलावा उसे ऑनलाइन पंजीयन करने की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने अंतर विभागीय सहयोग लेने के लिए निर्देशित किए।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने खैरागढ़ एवं छुईखदान जनपद पंचायत कार्यालय का मुआयना किया। उन्होंने कार्यलय में चीजों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। वही अनुपयोगी समानों के लिए उचित समाधान निकलने की बात कही। इस दौरान छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, छुईखदान जनपद पंचायत सीईओ जेएस राजपूत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
………..