ई-ऑफिस प्रणाली को प्राथमिकता दें: कलेक्टर ने सभी विभागों को दिए निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 25 जुलाई 2025//
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कलेक्टोरेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित बैठक में सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब समस्त विभागीय कार्य, नस्ती, फाइल एवं डाक का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा।
कलेक्टर ने स्वयं ई-ऑफिस प्रणाली से जुड़ी प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी लेते हुए इसका प्रयोग प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि कार्यालयीन कार्यों के सरलीकरण की दिशा में ई-ऑफिस एक महत्वपूर्ण और उपयोगी पहल है, जिसके माध्यम से डिजिटल रूप से शासकीय पत्राचार संभव होगा। इससे कार्यों की गति बढ़ेगी और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं दक्षता आएगी।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि ई-ऑफिस के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी रुचि एवं सक्रियता के साथ कार्य करें। उन्होंने इसे एक नई व्यवस्था बताते हुए कहा कि आरंभिक चरण में सभी को सहयोगात्मक भाव से कार्य करते हुए डिजिटल बदलाव को अपनाना होगा।