ChhattisgarhKabirdham
खैरझिटी खुर्द के बच्चों ने किया आध्यात्मिक भ्रमण


कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द के बच्चों ने भागवत ज्ञान सप्ताह मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने बताया कि बच्चों मे नैतिक विकास के लिए बच्चों मे उनके आध्यत्मिक विकास का भी महत्वपूर्ण स्थान होता है, आपने बच्चों को शैक्षणिक भर्मण ही सुना और देखा होगा ,वही आज खैरझिटी खुर्द के बच्चों ने आज आध्यात्मिक भ्रमण किया।इस से बच्चों मे अच्छा संस्कार का संचार होगा ।


